आगरा
खंदौली क्षेत्र की एक किशोरी के साथ होटल में दुष्कर्म हुआ। पुलिस मामले की जांच करने होटल में पहुंची तो वहां चौंकाने वाली हकीकत सामने आई। होटल में बिना एंट्री के कमरे दिए जा रहे थे। एक कमरे में मथुरा से अगवा युवती भी पुलिस को मिल गई। सीओ छत्ता ने होटल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई को रिपोर्ट प्रशासन को दी है।
एसओ खंदौली आनंद वीर सिंह ने बताया कि किशोरी के पिता ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि पड़ोस में रहने वाला बंटू छह जून को उनकी 16 वर्षीय बेटी को किसी तरह बहाने से अपने साथ ले गया। जलेसर रोड पर एक होटल में ले जाकर उसको कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया। बेहोश होने पर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपित ने किशोरी को छोड़ दिया। दो दिन तक किशोरी डरी सहमी रही। इसके बाद इसके बाद उसने अपने स्वजन को घटना की जानकारी दी। तब उन्होंने आरोपित के खिलाफ पाक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कराया। शनिवार को पुलिस ने पीड़िता को साथ ले जाकर घटनास्थल का मुआयना किया। खंदौली की किशोरी के साथ जलेसर रोड स्थित ब्रदर्स कैफे एंड रेस्टोरेंट में घटना हुई थी। जिस बिल्डिंग में होटल है, उसकी एक मंजिल पर घर है। जबकि दूसरी मंजिल पर होटल है
इसका जीएसटी में भी रजिस्टे्शन नहीं है। खंदौली पुलिस की सूचना के बाद सीओ छत्ता सुकन्या शर्मा वहां पहुंचीं। होटल की जांच की गई तो उसमें दो कमरों में युवक-युवतियां मिले। उनकी होटल के रजिस्टर में कोई एंट्री नहीं थी। सीओ छत्ता सुकन्या शर्मा ने बताया कि होटल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई को रिपोर्ट प्रशासन को दी जा रही है। होटल में कमरों की तलाशी के दौरान एक मथुरा की युवती और युवक मिले। युवती के स्वजन ने वहां मुकदमा दर्ज कराया था। एत्माद्दौला थाना पुलिस ने युवती के स्वजन को इसकी सूचना दे दी। इसके बाद युवती के स्वजन और पुलिस उसे लेने यहां आ रहे हैं।