HomeUttar PradeshAgraमुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत फतेहाबाद 12 जोड़े बंधे परिणय सूत्र...

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत फतेहाबाद 12 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में।

फतेहाबाद

Advertisements
Advertisements

फतेहाबाद आगरा ब्लॉक फतेहाबाद के प्रांगण में 12जोडों की शादी कराने का काम किया गया।सभी जोडों को डिनर सैट, कुकर, गैसचूल्हा,मैककप किट,चांदी की पायल,बिछुआ वरवधू के कपडे दिये गए।तथा 35हजार रुपये का प्रति जोडे को चैक दिया गया।इस अवसर पर विधायक छोटेलाल वर्मा, पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अमरसिंंह गुर्जर, भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन गुप्ता, अतर सिंंह, बंटी प्रधान,सहायक विकास अधिकारी पंचायत धनराज कुमार, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण एम.पी.सिंंह, आदि मौजूद रहे।दूल्हा मंडप से भागा,कन्या पक्ष जुटा रहा दूल्हे को मनाने :शुक्रवार को उस समय ब्लाक प्रांगण में अफरा तफरी मच गई दुर्जीपुरा की कन्या राखी और संदीप पुत्र श्रीकृष्ण निवासी नई वस्ती कालीनगर फतेहाबाद जब एक जोडा शादी करने के लिए आया था तभी दूल्हा ब्लाक के प्रांगण से भाग खडा हुआ। कन्या पक्ष के लोग दूल्हे को मनाते रहे लेकिन दूल्हा मानने को तैयार नहीं हुआ।क्षेत्रीय विधायक छोटेलाल वर्मा ने थाने मे अभियोग दर्ज कराने के लिए भी कहा ।फिर भी दूल्हा नहीं माना।बाद मे कन्या अपने परिजनों के साथ घर चली गई।दूल्हा सडक दुर्घटना में हुआ घायल,घायलावस्था मे लिऐ फेरे:शुक्रवार को नजारा अलग था।पहले सूचना मिली कि संदीप निवासी अगरूपुरा फिरोजाबाद शादी के लिए आते समय सडक दुर्घटना में घायल हो गया है।जिससे लडकी बृजेश के दिल पर धक्का लगा।लेकिन संदीप प्रथम उपचार के बाद ब्लाक कार्यालय पर ग्लूकोस चढते हुऐ पहुंचा और घायलावस्था मे अपनी जीवन साथी के साथ सात फेरे लिऐ।

Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments