मुंबई
शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्मों ‘जनहित में जारी’, ‘777 चार्ली’ और ‘जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन’ में पहले दिन हॉलीवुड फिल्म का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दबदबा रहा। ‘जुरासिक पार्क’ सीरीज की इस आखिरी फिल्म को अंग्रेजी के अलावा बाकी भारतीय भाषाओं के दर्शकों का भी प्यार मिल रहा है। मूल रूप से कन्नड़ में बनी फिल्म ‘777 चार्ली’ ने भी पहले दिन अच्छा कारोबार किया।
जुरासिक वर्ल्ड: डोमीनियन’ नंबर वन
देश में हॉलीवुड फिल्मों के फैलते बाजार के सिलसिले को ‘जुरासिक पार्क’ फ्रेंचाइजी की छठी और आखिरी फिल्म ने और आगे बढ़ाया है। इंसानों और डायनासोरों के साथ साथ रहने के संघर्ष पर बनी इस फिल्म ने भारत में अंग्रेजी और दूसरी भारतीय भाषों के संस्करणों को मिलाकर शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से करीब आठ करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म को मेट्रो शहरों में काफी दर्शक मिल रहे हैं। हिंदी पट्टी और सिंगल स्क्रीन्स पर फिल्म उतना कमाल नहीं दिखा पा पही है।
777 चार्ली’ का भी सिक्सर
शुक्रवार को ही कन्नड़ फिल्म ‘777 चार्ली’ भी रिलीज हुई है। निर्माता, अभिनेता रक्षित शेट्टी की इस फिल्म में एक कुत्ते के लिए उसके मालिक के प्यार को दर्शाया गया है और ये भावुक कहानी लोगों को खूब भा रही है। फिल्म को हिंदी में भी डब करके रिलीज किया है। फिल्म ‘777 चार्ली’ ने रिलीज के पहले दिन शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से करीब छह करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म के बजट को देखते हुए ये एक अच्छी शुरुआत मानी जा रही है।
‘जनहित में जारी’ ने कमाए 50 लाख
हिंदी पट्टी के दर्शक कौतुहल और कौतुक से कम पर अब समझौता करने को तैयार नहीं दिख रहे। दर्शकों ने इस शुक्रवार को विस्मित कर देने वाली सिनेमैटोग्राफी व स्पेशल इफेक्ट्स वाली फिल्मों ‘जुरासिक वर्ल्ड: डोमीनियन’ व ’777 चार्ली’ को जो प्यार दिया, वह प्यार हिंदी फिल्म ‘जनहित में जारी’ को नहीं मिल पाया। फिल्म को हालांकि रिलीज भी पहले दिन सिर्फ सौ रुपये की टिकट दर पर किया गया। शुरूआती आंकड़ों के हिसाब से फिल्म ने पहले दिन करीब 50 लाख रुपये की ओपनिंग ली है। फिल्म को दर्शकों की तारीफों से अगले दो दिन में फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है।