HomeUttar PradeshAgraTaj Mahal Ticket: ताजमहल पर लाइन से बचना है तो पहले ही...

Taj Mahal Ticket: ताजमहल पर लाइन से बचना है तो पहले ही करा लें ऑनलाइन टिकट बुक, इस साइट पर है ये सुविधा

आगरा

Advertisements

ताजमहल पर आफलाइन से अधिक आनलाइन टिकट बुकिंग पर्यटकों द्वारा कराई जा रही है। चार से आठ जून के टिकट बिक्री के आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में 50.62 प्रतिशत भारतीय और 61.66 प्रतिशत विदेशी पर्यटकों ने आनलाइन टिकट बुकिंग कराई। इस अवधि में 49.38 फीसद भारतीय और 38.34 विदेशी पर्यटकों ने ही आफलाइन (टिकट विंडो से) टिकट लीं। कोरोना काल में स्मारकों पर टिकट विंडो को बंद किए जाने व स्मारक पर लाइन में लगने से बचने को पर्यटक आनलाइन टिकट बुक कराना पसंद कर रहे हैं

Advertisements

कोरोना वायरस के संक्रमण की पहली लहर में ताजमहल 17 मार्च से 20 सितंबर तक बंद रहा था।

-21 सितंबर से ताजमहल खुला था, लेकिन टिकट विंडो बंद रही थीं।

-दो जनवरी, 2021 को स्मारक पर टिकट विंडो शुरू की गई थी। 15 हजार आनलाइन टिकट बुक होने के बाद टिकट विंडो खोली जा रही थी।

-कोरोना वायरस के संक्रमण काल में 16 अप्रैल से 15 जून तक स्मारक बंद रहे। स्मारक खुले तो टिकट विंडो बंद रखी गई

-27 नवंबर को ताजमहल पर टिकट विंडो खोली गई।

-तीन जनवरी को टिकट विंडो बंद कर दी गईं।

-नौ अप्रैल को भारतीय पर्यटकों के लिए ताजमहल के पूर्वी व पश्चिमी गेट पर एक-एक टिकट विंडो खोली गईं।

-14 मई से विदेशी पर्यटकों के लिए भी टिकट विंडो खोल दी गई थी।

Advertisements

वेबसाइट के साथ ही स्मारकों पर भी आनलाइन टिकट बुकिंग कराने को पर्यटकों को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए वहां क्यूआर कोड के स्टैंडी लगाए गए हैं। आनलाइन टिकट बुक कर पर्यटक लाइन में लगने पर होने वाली परेशानी से भी बच सकते हैं।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments