HomeUttar PradeshAgra8 सूत्री मांगों को लेकर तहसील परिसर पर 3 दिवसीय धरने पर

8 सूत्री मांगों को लेकर तहसील परिसर पर 3 दिवसीय धरने पर

ब्रेकिंग न्यूज़ बीसलपुर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा बीसलपुर पीलीभीत में अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर तहसील परिसर पर 3 दिवसीय धरने पर बैठे गए हैं मांगे एसीपी विसंगत संगत 3011 में 94 से पूर्व विद्युत लेखकों को 16 वर्ष से सेवा पर द्वितीय एसीपी के रूप में ग्रेड पे 4200 जबकि 3011 94 के बाद विद्युत लेखा को 16 वर्ष से समान सेवा ग्रेट पे, 2800, सो रुपए मिल रहा है सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर धरने पर अड़े रहे धरना करने वालों में विदित कुमार गंगवार तहसील अध्यक्ष बीसलपुर आशीष निषाद तहसील मंत्री बीसलपुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार यादव कनिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार नूर अफरोज उपमंत्री शुभम गुप्ता कोषाध्यक्ष ललित मोहन गंगवार शिशुपाल यादव प्रदीप यादव वेद प्रकाश कुमारी पूजा कुसुम लता शिवांगी यादव सौरभ कटियार सेहवाज अली सीमा गंगवार सहित तमाम लेखपाल अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं

Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments