HomeUttar PradeshFatehabadआओ हम सब मिलकर करें पर्यावरण संरक्षण प्रकृति को बचाने की पहल

आओ हम सब मिलकर करें पर्यावरण संरक्षण प्रकृति को बचाने की पहल

फतेहाबाद

Advertisements
Advertisements

आओ हम सब मिलकर करें पर्यावरण संरक्षण प्रकृति को बचाने की पहल
राष्ट्रीय पर्यावरणदिवस पर वन विभाग द्वाराकिया गयावृक्षारोपण
फतेहाबाद आगरा आज राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर परजगह जगह पर वृक्षारोपण किया गया तहसील मुख्यालय पर वन विभाग अधिकारी की अध्यक्षता में 2 दर्जन से अधिक पौधारोपण भाजपा नगर संगठन की देखरेख में किया गया इस दौरान 2 दर्जन से अधिक पौधे लगाए गए इस अवसर पर भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष निक्की पाराशर ने कहा कि आज समानता के सारे सवाल उसी से जुड़े होने चाहिए इसी बीच अगर किसी ने दुनिया को एक साथ जोड़ा है और तोडा तो वह था कोरोना उसने एक किनारे से दूसरे किनारे तक किसी भी देश को नहीं छोड़ा और सब को परास्त कर दिखाया यही प्रगतिहै चाहेकोई बड़ा देश हो या बड़ा व्यक्ति हो प्रगति ने सब को दंड दिया और फिर इसी कोविड-19 को दुनिया में एक भी दिखा उन्होंने कहा दुनिया में वैक्सीन और दवाई बनी सामूहिक रूप से बांटी भी गईयही बातआजसमझ में आनी चाहिएकी पृथ्वी को एक सामूहिक सोच की आवश्यकता है और सामूहिक प्रार्थना औरनमन की भी है इसलिए हमको एक साथ मिलकर पृथ्वी और प्रकृति को समझते हुए बड़े नारे के साथ पर्यावरण संरक्षण प्रभाती को बचाने की पहल करनी चाहिए भाजपा मंडल उपाध्यक्ष निक्की पाराशर सभी से एक पौधा लगाने की अपील की गईवही माथुर वैश्य शाखा सभा के अध्यक्ष अबकेस गोलासन ने वृक्षारोपण कराया गया इस दौरान उन्होंने 1 दर्जन से अधिक फलदार और छायादार पौधे लगाने का काम किया वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण के दौरान भाजपा के नगर अध्यक्ष नितिन पंछी भाजपा के नगर उपाध्यक्ष निक्की पाराशरआनंद गुप्त आद प्रमुख रूप से मौजूद थे

Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments