पताही में पैक्स चुनाव को आज से होगा नामाकन
पताही प्रखंड छेत्र के 15 पैक्स के समितियो के चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय में आज शनिवार से नामाकन लिया , पैक्स चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि शनिवार 30 नवम्बर से 2 दिसंबर तक पैक्स चुनाव को लेकर सभी 15 पैक्स के लिय प्रखंड कार्यालय परिषर में नामाकन लिया जाएगा , नामाकन 11 बजे से 3 बजे तक लिया जाएगा , नामाकन के लिय 3 काउंटर बनाया गया है , काउंटर न 1 पर बेलहिराम , बोकनेकला , जरदहा , महमदाओलि एवं बेतवना पैक्स काउंटर न 2 पर जिहुली , नोनफरवा , बखरी , बड़ाशंकर , पताही पुर्वी पैक्स काउंटर न 3 सरैयागोपाल , पताही पश्चमी , परसौनी कपुर , गोनाही , देवापुर खोरीपाकर पैक्स के लिय नामाकन लिया जाएगा बीडीओ कुमार ने बताया कि नामाकन को तैयारी पूरी कर लिया गया है साथ ही सुरक्षा के इंतेजाम किये गए है।
रिपोटर- *संतोष राउत* पताही मोतीहारी