कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण के पुत्र की लगन-सगाई के कार्यक्रम को देखते हुए मथुरा के बरसाना में यातायात को डायवर्ट किया गया है। मंत्री के पुत्र की सगाई का कार्यक्रम बरसाना के गांव संकेत में आज है। इसे देखते हुए पुलिस ने जाम से बचने के लिए बरसाना को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों से बुधवार को शाम पांच बजे से दो जून रात 10 बजे तक भारी वाहनों का रूट डायवर्ट किया है।
कैबिनेट मंत्री के बेटे के लगन-सगाई कार्यक्रम में ब्रजमंडल के समस्त गांवों के लोगों को निमंत्रण दिया गया। सीओ गोवर्धन गौरव कुमार ने बताया कि बरसाना से पहले गोवर्धन के नीमगांव तो वहीं कोसी से हाईवे पर कामां के ढिलावती बॉर्डर से गांव संकेत की तरफ भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। कस्बा के लाडली जी मंदिर मार्ग के साथ प्रमुख मार्गों को नो एंट्री रखा गया है। यह व्यवस्था रात 10 बजे तक रहेगी।