जनपद पीलीभीत तहसील कलीनगर से ब्रेकिंग न्यूज़ ग्राम भैरो कला में राजकुमार सन ऑफ होरीलाल इनको 40 साल से रह रहे हैं इनको अभी तक आवास नहीं दिया गया और इनके दो बच्चे और इसमें रोजगार सेवक पर सचिव रामकिशोर ए लोग पूर्णता रूप में भ्रष्टाचार में लिप्त हैं अता प्रशासन से मांग है कि ग्राम भैरो कला आवास की जांच करवाने की कृपा करें कुछ लोग तो अभी ऐसे हैं जिनके सूची में नाम होने के बावजूद भी आवास नहीं मिला है बाकी लोग ऐसे हैं जिसे शौचालय अभी तक नहीं मिला है प्रशासन से मांग है की ग्राम निधि भैरो कला की उच्च लेविन से जांच करवाई जाए मनोज कुमार शर्मा की रिपोर्ट