आगरा
टीवी सीरियल के चर्चित चंद्रकांता धारावाहिक में क्रूरसिंह का अभिनय एवं हिंदी फीचर फिल्म सरफरोश में मिर्ची सेठ के नाम से प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की नही बल्कि विश्व का सबसे बड़ा राज्य है। परन्तु उत्तर प्रदेश में आज तक फ़िल्म सिटी का न होना फ़िल्म इंडस्ट्रीज के लिए बड़ा कष्ट का विषय रहा है, और इस कष्ट को केवल एक योगी ही समझ सकते है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल को सराहते हुआ कहा कि यमुना एक्सप्रेस लगे ग्रेटर नोएडा में योगी सरकार द्वारा फ़िल्म सिटी का निर्माण कराने का मतलब है, उत्तर प्रदेश के साथ लगे राज्य के अनेक युवा पीढ़ी को प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने के साथ साथ बड़े स्तर पर रोजगार उपलब्ध होगा।
अभिनेता ने कहा कि वे यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच और समझ को दिल से सलाम करते है। खनकती आवाज और बेहतरीन अदाकारी के लिए मशहूर बॉलीवुड के अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा मंगलवार को अपने परिवार के साथ श्रीजी की नगरी बरसाना पहुंचे। जहां उन्होंने राधारानी मंदिर के दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना कर मनौती मांगी। इस अवसर पर रंगीली महल आश्रम में पत्रकारों से बात करते हुए अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा ने कहा कि राधारानी की नगरी बरसाना बहुत ही सुंदर है। इस नगरी से उनके पूर्वजों का बहुत ही गहरा लगाव रहा है। आज उन्हीं की कृपा से सपरिवार को राजराजेश्वरी, ब्रजेश्वरी श्री राधारानी सरकार के दिव्य दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर पूर्व जेल विजिटर लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने बॉलीवुड अभिनेता एवं उनकी धर्मपत्नी का संयुक्त रूप से लाड़ली जी मन्दिर में गोपी रूप में चुनरी पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर सेवायत व्यवस्थापक योगेश शर्मा प्रभू जी, भगवानदास शर्मा, गोविन्द शर्मा, चन्दर गोस्वामी, हेमन्त गोस्वमी, हैप्पी पंडित, भूरा आदि मौजूद रहे।