HomeUttar PradeshAgraAgra News: पूजा के दीपक से लगी फ्लैट में आग, बुजुर्ग दंपती...

Agra News: पूजा के दीपक से लगी फ्लैट में आग, बुजुर्ग दंपती ने किसी तरह भागकर बचाई जान

आगरा

खंदारी के मऊ रोड स्थित फ्रैंडस पैलेस अपार्टमेंट में मंगलवार की रात को चाैथी मंजिल के फ्लैट में पूजा के दीपक से आग लग गई। जिसने कमरे को चपेट में ले लिया। बुजुर्ग दंपती ने भागकर अपनी जान बचाई। आग से अपार्टमेट में अफरातफरी मच गई।

घटना रात साढ़े नौ बजे की है। अपार्टमेंट की चौथी मंजिल के फ्लैट संख्या 403 में 74 वर्षीय पदमकांत सिंह उनकी पत्नी प्रमोद देवी रहती हैं। दोनों सरकारी विभाग से सेवानिव़ृत्त हैं। उन्होंने कमरे में बने पूजाघर में दीपक जलाया था। जिससे वहां लगे पर्दों में आग लग गई। लपटों ने आसपास रखे अन्य सामान को चपेट में ले लिया। आग बुझाने में नाकाम रहने पर दंपती भागकर बाहर आ गए

वहीं, फ्लैट की बालकनी से विकराल लपटें निकलती देखकर लोग दहशत में आ गए। सोसाइटी के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। मौके पर पहुंची तीन दमकल ने एक घंटे प्रयास के बाद काबू किया। तब तक कमरे में रख फर्नीचर समेत अन्य सामान खाक हो गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments