आगरा
सदर के बुंदु कटरा में ग्वालियर हाईवे पर क्रेन की मदद से दस लाख रुपये की केबिल चोरी की घटना कागारौल थाने के हिस्टीशीटर बदन सिंह और उसके साथियों की थी। वह बिजलकर्मियों की वदी और सिर पर हेलमेट पहनकर आए थे। जिससे चेकिंग के दौरान पुलिस को शक न हो। केबिल काे चोरी करने के बाद उसे दिल्ली के कबाड़ी बाजार में बेचा था। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर समेत सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे 1.40 लाख रुपये बरामद किए हैं।
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि मैसर्स जीवन कुमार मित्तल फर्म के आयुष मित्तल का सेना के अस्पताल के पास पावर हाउस बनाने का काम चल रहा है। आयुष ने सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि 16 मई को चोर क्रेन की मदद से उनकी केबिल मेटाडोर में डालकर गए। जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये थी। घटना के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिले थे।
जिसमें एक क्रेन और मेटाडोर दिखाई दे रही थी। क्रेन पर चौधरी क्रेन सर्विस लिखा था। जिससे पुलिस काे सुराग मिला। जिसके आधार पर पुलिस ने शनिवार की रात को शमसाबाद मार्ग स्थित एक खंडहर से हिस्टीशीटर समेत सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उन्होंने दिल्ली के कबाड़ी बाजार में दस लाख की केबिल 2.10 लााख रुपये में बेची थी।
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि मैसर्स जीवन कुमार मित्तल फर्म के आयुष मित्तल का सेना के अस्पताल के पास पावर हाउस बनाने का काम चल रहा है। आयुष ने सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि 16 मई को चोर क्रेन की मदद से उनकी केबिल मेटाडोर में डालकर गए। जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये थी। घटना के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिले थे।
जिसमें एक क्रेन और मेटाडोर दिखाई दे रही थी। क्रेन पर चौधरी क्रेन सर्विस लिखा था। जिससे पुलिस काे सुराग मिला। जिसके आधार पर पुलिस ने शनिवार की रात को शमसाबाद मार्ग स्थित एक खंडहर से हिस्टीशीटर समेत सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उन्होंने दिल्ली के कबाड़ी बाजार में दस लाख की केबिल 2.10 लााख रुपये में बेची थी।
बदन सिंह चाहर निवासी प्रीति विहार अजीजपुर मलपुरा, भूपेंद्र निवासी गांव गामरी मलपुरा, सतेंद्र व दयाशंकर निवासी करीग नगर ताजगंज, भूपेंद्र कुमार यादव निवासी गांव कटौरा बुजुर्ग थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद, दिनेश कुमार निवासी गांव मढार थाना सादाबाद हाथरस फरीद निवासी राहुल नगर बोदला जगदीशपुरा हैं। इंस्पेक्टर सदर धर्मेद्र दहिया ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर बदन सिंह पर गैंगस्टर, चाेरी, माल बरामदगी व आर्म्स एक्ट के दस मुकदमे दर्ज हैं। वह पहले भी जेल जा चुका है।