पुलिस ने 1630 बोतल नेपाली शराब के साथ एक को पकड़ा।
पताही पुलिस ने मोतिहारी शिवहर बॉर्डर के समीप गरुवार के संध्या को जिहुली गांव से पूरब बेलवा नरकटिया बगीचे में छापेमारी कर 1630 बोतल नेपाली शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना स्थल से एक हीरो होंडा बाइक को भी जप्त किया है। गिरफ्तार कारोबारी शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र निवासी राम जिनिश राय है। जब्त शराब में सभी नेपाली सोफी एवं कस्तूरी शराब शामिल है। गिरफ्तार कारोबारी से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार कारोबारी के निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है। प्रभारी थानाध्यक्ष गंगा दयाल ओझा ने बताया कि गुप्त सूचना पर बेलवा नरकटिया के समीप एक बगीचे में पहुंचकर भारी मात्रा में शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त सभी शराब पुआल से ढंककर बगीचे में रखा गया था। गिरफ्तार कारोबारी को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजी जाएगी। छापेमारी में थानाध्यक्ष गंगा दयाल ओझा, दरोगा सुनील कुमार सिंह, बिरसा उरांव, जलेश्वर भगत के साथ सैफबल शामिल थे।