HomeUttar PradeshAgraAgra University: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का गजब कारनामा, स्नातक के पाठ्यक्रम...

Agra University: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का गजब कारनामा, स्नातक के पाठ्यक्रम तय नहीं, शुरू कर दिया प्रवेश के लिए प्रचार

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा वैसे हमेशा ही चर्चा में रहता है, लेकिन इस बार विवि ने गजब का कारनामा कर दिया है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में आवासीय परिसर के संस्थानों और विभागों में प्रवेश के लिए वेबसाइट पर एडमिशन ओपन का स्टीकर डाल दिया है, जबकि अभी किन नए पाठ्यक्रमों का संचालन होना है, ये तक तय नहीं हो सका है।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 में आवासीय परिसर के संस्थानों और विभागों में  छात्र-छात्राओं के प्रवेश के लिए प्रचार शुरू कर दिया है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन ओपन का स्टीकर डाल दिया है, जबकि अभी विभागों और संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत जिन नए पाठ्यक्रमों का संचालन होना है, वह तय नहीं हो सका है।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने संस्थानों व विभागों से नए पाठ्यक्रमों का प्रस्ताव तैयार कराकर बोर्ड ऑफ स्टडीज करा ली है। विद्या परिषद और कार्य परिषद की बैठकों में पाठ्यक्रमों को मंजूरी मिलनी है। हालांकि अभी तक बैठकों की तारीख विश्वविद्यालय प्रशासन ने घोषित नहीं की है। आवासीय इकाई में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया जून के पहले सप्ताह से शुरू करने की योजना है। प्रवेश समिति के समन्वयक प्रो. मनु प्रताप सिंह के मुताबिक प्रभारी कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के निर्देश पर इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन सोशल मीडिया के माध्यम से भी पाठ्यक्रमों की जानकारी छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराएगा

प्रभारी कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक का कहना है कि यह प्रतिस्पर्धा का युग है, हमें अपनी छात्र संख्या बढ़ानी है तो डिजिटल मार्केटिंग का सहारा लेना होगा। सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से अपने पाठ्यक्रमों की विशेषताएं बतानी होंगी। प्रवेश के लिए प्रचार शुरू कर दिया गया है। ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू ट्यूब आदि पर विश्वविद्यालय के संकायों व परिसर और उसमें संचालित संस्थानों व विभागों की सूची डाल दी है। विभिन्न निदेशकों और विभागाध्यक्षों के कई वीडियो और पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन भी अपलोड किए जा रहे हैं, इसमें विभाग की उपलब्धियों और विशेषताओं को शामिल किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा का कहना है कि दस दिन के अंदर विद्या परिषद और कार्य परिषद की बैठकें करा ली जाएंगी। इनमें बोर्ड ऑफ स्टडीज के नए पाठ्यक्रमों के प्रस्तावों को रखा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद विज्ञप्ति जारी कर छात्र-छात्राओं के आवेदन प्रवेश के लिए स्वीकार किए जाएंगे।

आगरा। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रो. प्रदीप श्रीधर ने बताया कि संस्थानों और विभागों ने पाठ्यक्रमों को तय कर लिया है। केएमआई के हिंदी विभाग में बीए में हिंदी व अंग्रेजी विषय, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान में बीए में शिक्षाशास्त्र, भूगोल, लोक प्रशासन जैसे नए विषय शुरू किए जा रहे हैं। समाज विज्ञान संस्थान में अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र और मनोविज्ञान विषय पढ़ाए जाने हैं। पूर्व में संचालित विषयों और नए विषयों के पाठ्यक्रमों को बोर्ड ऑफ स्टडीज ने स्वीकार कर लिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments