डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 में आवासीय परिसर के संस्थानों और विभागों में छात्र-छात्राओं के प्रवेश के लिए प्रचार शुरू कर दिया है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन ओपन का स्टीकर डाल दिया है, जबकि अभी विभागों और संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत जिन नए पाठ्यक्रमों का संचालन होना है, वह तय नहीं हो सका है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने संस्थानों व विभागों से नए पाठ्यक्रमों का प्रस्ताव तैयार कराकर बोर्ड ऑफ स्टडीज करा ली है। विद्या परिषद और कार्य परिषद की बैठकों में पाठ्यक्रमों को मंजूरी मिलनी है। हालांकि अभी तक बैठकों की तारीख विश्वविद्यालय प्रशासन ने घोषित नहीं की है। आवासीय इकाई में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया जून के पहले सप्ताह से शुरू करने की योजना है। प्रवेश समिति के समन्वयक प्रो. मनु प्रताप सिंह के मुताबिक प्रभारी कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के निर्देश पर इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन सोशल मीडिया के माध्यम से भी पाठ्यक्रमों की जानकारी छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराएगा
प्रभारी कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक का कहना है कि यह प्रतिस्पर्धा का युग है, हमें अपनी छात्र संख्या बढ़ानी है तो डिजिटल मार्केटिंग का सहारा लेना होगा। सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से अपने पाठ्यक्रमों की विशेषताएं बतानी होंगी। प्रवेश के लिए प्रचार शुरू कर दिया गया है। ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू ट्यूब आदि पर विश्वविद्यालय के संकायों व परिसर और उसमें संचालित संस्थानों व विभागों की सूची डाल दी है। विभिन्न निदेशकों और विभागाध्यक्षों के कई वीडियो और पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन भी अपलोड किए जा रहे हैं, इसमें विभाग की उपलब्धियों और विशेषताओं को शामिल किया जा रहा है।
आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा का कहना है कि दस दिन के अंदर विद्या परिषद और कार्य परिषद की बैठकें करा ली जाएंगी। इनमें बोर्ड ऑफ स्टडीज के नए पाठ्यक्रमों के प्रस्तावों को रखा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद विज्ञप्ति जारी कर छात्र-छात्राओं के आवेदन प्रवेश के लिए स्वीकार किए जाएंगे।