आगरा
अतुल इंजीनियरिंग उद्योग में कार्बन डाई आक्साइड सिलेंडर फटने से एक मजदूर की मौत के मामले में फैक्ट्री मालिक और मैनेजर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हो गया। मजदूर के पिता ने आरोप लगाया है कि फैक्ट्री मालिक, मैनेजर व स्टाफ की लापरवाही के कारण उनके बेटे की मृत्यु हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
एत्माद्दौला क्षेत्र में नुनिहाई स्थित अतुल इंजीनियरिंग उद्योग में ढलाई का काम होता है। यहां कार्बन डाई आक्साइड के सिलेंडर लेकर टाटा-407 गाड़ी शनिवार सुबह पहुंची थी। गाड़ी अंदर खड़ी थी। तभी अचानक उसमें रखा एक सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। इसकी चपेट में आकर खंदौली के बास बादाम निवासी 25 वर्षीय रूपेश की मौत हो गई। जबकि हर्ष और इरफान घायल हो गए
स्वजन ने फैक्ट्री में पहुंचने के बाद करीब तीन घंटे बाद रूपेश का शव उठने दिया। शनिवार देर रात इस मामले में रूपेश के पिता छोटेलाल की तहरीर पर फैक्ट्री मालिक, मैनेजर व स्टाफ के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। छोटेलाल ने तहरीर में कहा है कि उनका बेटा 10 वर्ष से फैक्ट्री में कार्य करता था। खड़ी गाड़ी में रखे सिलेंडर के फटने से हुए हादसे में रूपेश की मृत्यु हो गई।
फैक्ट्री मालिक और मैनेजर की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। इसके जिम्मेदार वही हैं। मजदूरों के बार-बार कहने के बाद भी फैक्ट्री में सुरक्षा के पूरे इंतजाम नहीं किए गए थे।
सीओ छत्ता सुकन्या शर्मा का कहना है कि तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कराया गया है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फैक्ट्री के पार्टनर नमन मित्तल का कहना है कि जो सिलेंडर फटा वह एक कंपनी सप्लाई करती है। सिलेंडर गाड़ी से नीचे उतरा भी नहीं था। इससे पहले ही वह फट गया। इसमें कंपनी या कंपनी के किसी व्यक्ति का कोई दोष नहीं है। अगर मुकदमा दर्ज हुआ है तो पुलिस की विवेचना में यह स्पष्ट हो जाएगा।