फतेहाबाद
फतेहाबाद आगरा प्रदेश सरकार केसरकारी जमीनऔरसड़कों परअवैध अतिक्रमणके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश के बादस्थानीय प्रशासनपूरी तरह सक्रिय हो गयाशुक्रवार की शामउप जिलाधिकारी फतेहाबादजेपी पांडे केनेतृत्व में अवंती बाई चौक पर जब अवैध अतिक्रमण वालों के खिलाफ बाबा का बुलडोजर चला तोअवैध अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया बुलडोजर की मदद से सड़कों पर लगाई गईबांस की कटिया त्रिपाल दीवारआदि सभी को शक्ति के साथहटवा दिया गयाअवैध रूप सेबनाई गई दस्तक औरदीवार को तोड़ दिया गयाइस दौरान उप जिलाधिकारी फतेहाबाद नेअवैध अतिक्रमणकरने वालों को चेतावनी दी कि वह 2 दिन के अंदर अवैध अतिक्रमण कोस्वयं उठा लेवरना उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगीअतिक्रमण अभियान के दौरानप्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंहनवाब तहसीलदारसौरव कुमार वह पुलिस फोर्सतैनात रहा
सुशील कुमार गुप्ता