फतेहाबाद
नगर पंचायत फतेहाबाद द्वारा कस्बे के अवंती बाई चौक पर लगाई गई है पानी की टंकी
1 महीने में ही टंकी के लिए बने रूम का लेंटर हुआधारा शाही
स्थानीय लोगों के मुताबिक इसके निर्माण में हुआ है घटिया सामग्री का प्रयोग
फतेहाबाद प्रदेश की योगी सरकार भ्रष्टाचार को पूरी तरह से खत्म करने के टारगेट को लेकर काम कर रही है वही फतेहाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष और नगर पंचायत के ठेकेदार किस प्रकार भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं इसकी जानकारी शायद अधिकारियों को नहीं है अगर है तो कमीशन के मोटे खेल के चक्कर में ठेकेदार,जेई, नगर पंचायत अध्यक्ष पर कार्रवाई नहीं की जाती है इसका जीता जागता उदाहरण अवंती बाई चौक पर नगर पंचायत द्वारा लगवाई गई पानी की टंकी एक माह के अंदर भ्रष्टाचार कीभेंट चढ़ गई पानी की टंकी रखे जाने को बनाए गए रूम का लेंटर ठेकेदार द्वारा बड़े पैमाने पर लगाए गए घटिया सामग्री के चलते धारा सही हो गया और चारों तरफ से चटक गया आसपास के लोगों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा टंकी के लिए बनाए गए रूम में सीमेंट की मात्रा ना के बराबर लगाई गई रेत से टंकी का रूम बना कर उस पर पानी की टंकी रख दी गई जिससे बनाया गया रूम धराशाई हो गया आसपास के लोगों ने बताया कि रूम धराशाई होने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा पानी की टंकी को हटवा लिया गया जनता ने मांग की है कि पानी की टंकी को बनाए गए रूम में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री की जांच कराकर कार्रवाई की जाए
सुशील कुमार गुप्ता