फतेहाबाद
गौ माता की जय सुनकर विदक गई गाय
जूते पहन लड़ामंनी चढ़ागोसेवक उपमुख्यमंत्री हुए नाराज
फतेहाबाद गुरुवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम डौकी क्षेत्र के कोलारा कलां स्थित गौशाला का निरीक्षण के लिए पहुंचे कि यहां पर उन्होंने एक गाय की पूजा की पंडित मंत्र उच्चारणकर रहे थे और गाय को मिठाई खिलाई केले और हरा चारा भी खिला रहे थे इसी दौरान वहां पर मौजूद समर्थकों नेगौ माता की जय के नारे लगाए आवाज से गायब विदक कर हमलावर हो गई इस दौरान डिप्टी सीएम और उनके साथ आए राज मंत्री सतीश शर्मा को पीछे हटना पड़ा वही उपमुख्यमंत्री गो सेवक पर उस समय नाराज हो गए जब कुछ लोग लड़ामनीचारा खाने वाला बर्तनपर चढ़ गएयह देख गो सेवक जूते पहनकर उन्हें उतारने के लिए लड़ामंनीपर चढ़ गया इस पर उपमुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए का हम गौ माता की पूजा करने आए हैं और आप जूतापहनकर चड़ गए हैं पूजन करने के बाद उन्होंनेगौशाला का निरीक्षण भी किया
सुशील कुमार गुप्ता