फतेहाबाद
उपमुख्यमंत्री मौर्य ने फतेहाबाद केनगला देवबंद में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से किया संवाद
फतेहाबाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को फतेहाबाद के नगला देवहंस में चौपाल लगाकर लोगों की समस्या को सुना और उन्हें सरकार की योजना के बारे में बताया गया उन्होंने लोगों से संवाद स्थापित कर कहा हर पात्र व्यक्ति तक सरकार की योजना का लाभपहुंचना चाहिए इसके लिए हर प्रयास किए जा रहे हैं ग्राम नगला देवहस आयोजित चौपाल में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 45 मिनट तक ग्रामीणों से संवाद किया उन्होंने पूछा राशन मिल रहा है कि नहीं सुमंगलायोजना और आयुष्मान कार्ड सेइलाज के बारे में भी पूछाइस पर ग्रामीण रमेश चंद मैथ ने बतायाकि किसान राममूर्ति का बेटा बीमार है आयुष्मान कार्ड है लेकिन अस्पताल में इलाज नहीं मिल रहा हैजिसपर उपमुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी आगरा को मदद के निर्देश दिएयही नहीं विधायक छोटे लाल वर्मा की मांग परसीएचसीया पीएचसी के लिए जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने कहा कि पशुओं को खुला छोड़ना बंद कर दोगे तो बेसहारा गोवंश की समस्या का समाधान हो जाएगाइस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेलभाजपा जिला अध्यक्ष गिर्राज कुशवाहभाजपा विधायक छोटे लाल वर्मापूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंहभाजपा मंडल उपाध्यक्ष निक्की पाराशर आदि प्रमुख थे
सुशील कुमार गुप्ता