Advertisement
HomeUttar PradeshAgraअमर उजाला स्वास्थ्य अभियान: बच्चों के टीकाकरण के लिए समाजसेवी और डॉक्टर...

अमर उजाला स्वास्थ्य अभियान: बच्चों के टीकाकरण के लिए समाजसेवी और डॉक्टर दे रहे जागरूकता की डोज

ताजनगरी में जल्द ही पांच से 12 साल तक के बच्चों का टीकाकारण शुरू होने वाला है। यहां करीब 3.50 लाख बच्चों को टीका लगाया जाएगा। सौ फीसदी बच्चों के टीकाकरण के लिए डॉक्टर और सामाजिक संगठन अभिभावकों को बच्चों के टीका लगवाने के लिए जागरूक कर रहे हैं। अभिभावक भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बच्चों के टीकाकरण करवाने के लिए उत्साहित हैं।

पद्मश्री डॉ. डीके हाजरा का कहना है कि कोरोना वायरस जैसी बीमारी से बचने के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। हर परिवार में लगभग सभी के टीका लग गया है। अब बच्चों की बारी आई है तो अभिभावक अपने पांच से 12 साल तक के बच्चों को टीका जरूर लगवाएं। यह सुरक्षित भी है और बेहद जरूरी भी है। 

उत्तर प्रदेश होम्योपैथी कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. कैलाश चंद सारस्वत ने बताया कि वह अपने यहां पर ओपीडी में आने वाले मरीजों को बताते हैं कि टीकाकरण से ही तीसरी लहर प्रभावी साबित नहीं हुई। चौथी लहर की दस्तक हो गई है, ऐसे में अपने बच्चों के टीका जरूर लगवाएं।

आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने बताया कि उनकी फैक्टरी में कार्यरत श्रमिकों के बच्चों के टीकाकरण का जिम्मा लिया है। संस्था के जुड़े सभी साथियों को आसपास के लोगों को पांच से 12 साल के बच्चों के टीकाकरण करवाने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं।

आगरा। भारत विकास परिषद के प्रांत अध्यक्ष प्रमोद सिंघल ने बताया कि हमारे परिषद के होने वाले कार्यक्रमों में सभी सदस्यों को अपने पांच से 12 साल तक के बच्चों के टीकाकरण लगवाने के लिए जागरूक कर रहे हैं। सभी सदस्यों ने टीकाकरण शुरू होने पर अपने बच्चों के टीका लगवाने की बात कही है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments