सोनभद्र में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का शुरुआत वैदिक मंत्रोचार के साथ हुआ कुल 289 वर -वधु जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधे, इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन रावटसगंज नवीन मंडी परिषद परिसर में संपन्न कराया गया इस कार्यक्रम के दौरान सांसद पकौड़ी लाल कोल और सदर विधायक भूपेश चौबे के साथ जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित जिले के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे इस सामूहिक विवाह में ₹35 हजार कन्या के खाते में जबकि ₹10000 का सामान और ₹6000 वैवाहिक कार्यक्रम में प्रत्येक जोड़े पर खर्च किया गया है इस तरह प्रत्येक जोड़े पर प्रशासन की तरफ से 51 हजार रुपए का सहयोग प्रदान किया गया है इस सामूहिक विवाह में 289 वर-बधु जोड़े में 9 मुस्लिम जोड़े भी विवाह सूत्र में बंधे।