आगरा
दिसंबर में आगरा आए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शहर को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की सौगात देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार जिस दिन प्रोजेक्ट रिपोर्ट भेजेगी, उसी दिन से स्टेडियम के निर्माण को प्रयास शुरू कर दिए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री की घोषणा के चार माह बीत चुके हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का प्रस्ताव एक कदम आगे नहीं बढ़ सका है
शहर में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के निर्माण की मांग करीब दो वर्ष पुरानी है। यहां सुविधाएं नहीं होने की वजह से प्रतिभाएं अन्य राज्यों का रुख कर रही हैं। केंद्रीय खेल मंंत्री अनुराग ठाकुर 23 दिसंबर को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुई सांसद खेल स्पर्धा के समापन समारोह में आए थे। फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने उनके समक्ष आगरा में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का मुद्दा उठाया था। केंद्रीय मंत्री ने मंच से घोषणा करते हुए आश्वासन दिया था कि जिस दिन राज्य सरकार प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर भेज देगी, उसी दिन से केंद्र व राज्य सरकार मिलकर इस दिशा में प्रयास शुरू कर देंगे। केंद्रीय मंत्री की घोषणा के बाद चार माह बीत चुके हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के लिए काम शुरू होना तो दूर है, प्रोजेक्ट रिपोर्ट तक तैयार नहीं हुई है। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद्र जोशी ने बताया कि यह नीतिगत मामला है। शासन स्तर से इस पर निर्णय लिया जाना है।
ताजनगरी में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के निर्माण की घोषणा मुलायम सिंह यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में वर्ष 2004 में कोठी मीना बाजार मैदान में की थी। इसके बाद यहां अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के निर्माण को 110 एकड़ जमीन तलाशी गई, लेकिन बात नहीं बन सकी।
वर्ष 2017 में आगरा के तत्कालीन सांसद रामशंकर कठेरिया के सुझाव पर थीम पार्क की 80 एकड़ जमीन में 650 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम व स्पोर्ट्स कालेज बनाने का प्रस्ताव तैयार कराया गया था।