फतेहाबाद
फतेहाबाद कस्बा डौकी निवासी नवनीत कपूर अपने पूरे परिवार के साथ करौली मां के दर्शन करने के लिए गए थे और अपने कमरे को बंद कर गेट से ताला लगा दिया तभी बदमाशों ने गेट की कुंदी को काटकर घर में रखे लाखों के जेवरात वह ₹1लाख नगद चोर चोरी कर ले गए नरेश व नवनीत कपूर पुत्रगण राज कपूर 22 अप्रैल को मुंबई से अपने गांव डौकी आए थे व अपनी मां और दादी की मूर्ति स्थापित की और कार्यक्रम भी किए और सुबह 26 अप्रैल मंगलवार को सभी लोग केला देवी मां के दर्शन करने के लिए गए थे बुधवार सुबह 8:00 बजे नौकरानी विमलेश ने सफाई करने के लिए पहुंची तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ था उसने पड़ोसी विक्रम सिंह से पूछा कि यह लोग वापस आ गए तो उन लोगों ने मना कर दिया तभी विमलेश ने घटना की जानकारी पड़ोसी विक्रम को दी तभी उन लोगों ने देखा मकान के दरवाजों के ताले टूटे पड़े थे और घर में रखा सामान बिखरा पड़ा हुआ है अलमारी खुली हुई थी तभी विक्रम ने अपने पड़ोसी नवनीत कपूर पुत्र राज कपूर को फोन द्वारा अवगत करा तो बो लोग अपने परिवार सहित करौली से वापस लौट आए और आकर देगा तो घर में सामान बिखरा पढ़ा हुआथा सामान बिखरा देख परिजनों के होश उड़ गए उन्होंने अपने सामान चेक किए तो सोने और हीरे के जेवरात चार चूड़ी सोने मंगलसूत्र बच्चे की सोने की चेन ब्रेसलेट बच्चे का हीरे की लोगं रोलेक्स घड़ी टीवी एक मोबाइल नोकिया हीरे का कानों का किट सोने का पंजाबी कड़ा करीब 800000 के जेवरात व ₹1लाख नगद गायब थे तभी नवनीत कपूर ने थाना डौकी मैं पहुंचकर थाना प्रभारी बहादुर सिंह को अवगत कराया तो मौके पर पहुंचकर थाना अध्यक्ष बहादुर सिंह व एसएसआई योगेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। मौके पर फोंरसिगं टीम भी पहुंच गई।
सुशील कुमार गुप्ता