HomeUttar PradeshAgraPetrol Diesel Price Hike: 22 दिन से थमी बैठीं तेल कंपिनयां, आगरा...

Petrol Diesel Price Hike: 22 दिन से थमी बैठीं तेल कंपिनयां, आगरा में पेट्रोल और डीजल का ये है अभी रेट

आगरा

आम आदमी के लिए एक और दिन राहत भरा रहा। तेल कंपनियां पिछले 22 दिन से थमी बैठी हैं। इससे पहले धीरे धीरे कर 10 रुपये प्रति लीटर से ज्‍यादा का बोझ पेट्रोल और डीजल के मद में आम आदमी की जेब पर आ चुका था। कंपनियों की ये खामोशी आम आदमी के लिए राहतभरी ही है क्‍योंकि पेट्रोल डीजल के साथ साथ अन्‍य मदों में भी महंगाई की मार पड़ रही है। 23 मार्च से छह अप्रैल तक हर दिन पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे थे। इसके बाद मूल्‍यवृद्धि का दौर थमा है। पिछले साल तीन नवंबर को पेट्रोल 107.12 रुपये और डीजल 99.04 रुपये प्रति लीटर था। गुरुवार को आगरा में पेट्रोल 105.03 रुपये और डीजल 96.58 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।

ऐसे बढ़े दाम (रुपयों में)

तिथि पेट्रोल डीजल

तीन नवंबर 107.12, 99.04

चार नवंबर 101.22, 87.22

पांच नवंबर 95.43, 86.93

छह नवंबर 95.02, 86.56

22 मार्च 95.82, 87.34

23 मार्च 96.65, 88.17

25 मार्च 97.45, 88.97

26 मार्च 98.20, 89.72

27 मार्च 98.74, 90.22

28 मार्च 99.04, 90.67

29 मार्च 99.84, 91.37

30 मार्च 100.61, 92.15

31 मार्च 101.43, 92.98

02 अप्रैल 102.23, 93.78

03 अप्रैल 103.03, 94.52

04 अप्रैल 103.43, 94.98

05 अप्रैल 104.23, 95.78

06 अप्रैल 105.03, 96.58

07 अप्रैल 105.03, 96.58

Advertisements

08 अप्रैल 105.03, 96.58

Advertisements

09 अप्रैल 105.03, 96.58

10 अप्रैल 105.03, 96.58

11 अप्रैल 105.03, 96.58

12 अप्रैल 105.03, 96.58

13 अप्रैल 105.03, 96.58

14 अप्रैल 105.03, 96.58

15 अप्रैल 105.03, 96.58

16 अप्रैल 105.03, 96.58

17 अप्रैल 105.03, 96.58

18 अप्रैल 105.03, 96.58

19 अप्रैल 105.03, 96.58

20 अप्रैल 105.03, 96.58

21 अप्रैल 105.03, 96.58

22 अप्रैल 105.03, 96.58

23 अप्रैल 105.03, 96.58

24 अप्रैल 105.03, 96.58

25 अप्रैल 105.03, 96.58

26 अप्रैल 105.03, 96.58

27 अप्रैल 105.03, 96.58

28 अप्रैल 105.03, 96.58

गौरतलब है कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा। इन्हीं मानकों के आधार पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments