फतेहाबाद
पशु चिकित्साविभागबेखबर पशु पालकों में रोष
फतेहाबाद आगरा थाना निबोहरा क्षेत्र के ग्राम धरियाई में पशुओं में जानलेवा बीमारियों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिससे दर्जनों पशुओं की मौत हो गई और दर्जनों पशु जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं लेकिन पशु चिकित्सा विभाग इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिससे पशुपालकों में रोष देखा जा रहा है ग्राम धरियाई निवासी रामबाबू पुत्र नत्थी लाल कि 2 भैंस सात बकरी की मौत हो गई गांव के त्रिवन पुत्र सोबरन सिंह कीएक गाय तीन भैंसों की मौत हो गई पीड़ित रामबाबू ने बताया किपशुओं के मुंह मेंझावआने के बाद पशु चारा खाना छोड़ रहे हैं जैसे पशुओं की मौत हो रही है ग्रामीणों का कहना है कि कई बार पशु चिकित्सा डॉक्टरों से शिकायत करने परभी डॉक्टरों ने कोई ध्यान नहीं दियाएक दिन सरकारी अस्पताल में गौतम नाम का डॉक्टर पशुओं को देखने पहुंचा पशुओं के इलाज के नाम पर 15 सो रुपए की मांग की जब हम ग्रामीणों नेसरकारी अस्पताल में पैसे ना लगने की बात कही थी डॉक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया ग्रामीणों ने मांग की है किगांव में कैंप लगाकर पशुओं का इलाज किया जाएजिससेपशुपालकों के पशुओं की जान बचाई जा सके
सुशील कुमार गुप्ता