फतेहाबाद
विद्यालय के बच्चों और अभिभावकों कोबीमा संबंधी दी जानकारी
फतेहाबाद आगरा आज भारतीय जीवन बीमा शाखा प्रबंधक फतेहाबाद एम डी पाठक और विकास अधिकारी एमडी गौतम द्वारा 2021 और 2022 के मेधावी छात्र छात्राओं को विद्यालय में पहुंचकर सम्मानित किया गया जिसमें श्रीमती आरडी कान्वेंट स्कूलबहरोड फतेहाबाद शिशु विहार मांटेसरी स्कूल उषा देवी कान्वेंट स्कूल के उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को ट्रॉफी व सम्मान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया सम्मान पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे इस अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी द्वारा बच्चे और अभिभावकों को भविष्य में धीरे-धीरे जोड़ने वाली धनराशि एकत्रित करने के लिए एलआईसी की योजना को विस्तार पूर्वक बताया गया इस मौके परमौजूदशाखा प्रबंधक द्वारानिगम की बहुत सी योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी गई उन्होंने कहा योजना के तहतहम सभी बचत की आदतों को बढ़ावा दे सकें साथी जीवन में बीमा के महत्व के बारे में भी जानकारी दी गईशाखा प्रबंधक एम डी पाठक ने कहा कि मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान करने से उनके हौसले बढ़ता हैउन्होंने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना कीइस अवसर पर स्कूल प्रबंधक द्वारा शाखा प्रबंधक व विकास अधिकारियों को बीमा स्कूल घोषित कराने का आश्वासन भी दिया इस अवसर पर विद्यालय केअध्यापकबच्चों के अभिभावक और एलआईसीके कर्मचारी भी मौजूद थे
सुशील कुमार गुप्ता