HomeUttar PradeshAgraआगरा बवाल: कोर्ट में छात्रा के बयान हुए दर्ज, बोली- शादी कर...

आगरा बवाल: कोर्ट में छात्रा के बयान हुए दर्ज, बोली- शादी कर चुकी हूं…, पति के साथ ही जाऊंगी

आगरा

Advertisements

रुनकता से जिम संचालक युवक के साथ गई छात्रा की पुलिस ने दिल्ली से बरामदगी की थी। उसे आशा ज्योति केंद्र में रखा गया था, जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराए। कोर्ट ले जाने से पहले किसी को भी उससे मिलने नहीं दिया गया। छात्रा की उम्र 22 साल है। वह पीजी की छात्रा है। वह 11 अप्रैल को घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने कस्बा के जिम संचालक साजिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। अपहरण का आरोप लगाया था। पुलिस ने छात्रा 13 अप्रैल को दिल्ली से बरामद कर ली थी। युवक पुलिस के हाथ नहीं आया था। जिसके बाद रुनकता में बवाल हो गया था। आरोपी जिम संचालक साजिद, उसके भाई और चाचा के घर में आगजनी की गई। घटना के 6 दिन बाद छात्रा ने अपने बयान दर्ज कराए हैं। इस दौरान कोर्ट में छात्रा के परिजन भी मौजूद थे, लेकिन उसने परिजनों से मिलने से साफ इंकार कर दिया।

Advertisements

दीवानी चौराहा स्थित कोर्ट में विवेचक के साथ जाकर युवती ने धारा 164 में मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया। छात्रा ने कहा कि अपनी मर्जी से शादी की है और अपने पति के साथ जाना चाहती है। बयान दर्ज होने के बाद युवती को आशा ज्योति केंद्र में रखा गया है।

22 वर्षीय युवती 11 अप्रैल को घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने कस्बा के जिम संचालक साजिद के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। बुधवार को एएसपी सत्य नारायण ने बताया कि विवेचक विजय विक्रम के साथ जाकर युवती ने धारा 164 के बयान दर्ज करा दिए हैं।

युवती ने कोर्ट में कहा है कि वह जिम संचालक साजिद से शादी कर चुकी है और उसी के साथ जाना चाहती है। युवती के बयान दर्ज होने पर परिजन भी कोर्ट में आए थे, पर युवती ने उनसे मुलाकात नहीं की।

Advertisements

बता दें छात्रा के पूर्व में कुछ वीडियो वायरल हुए। इसमें वो कह रही थी कि मैं बालिग हूं। अपनी मर्जी से आई हूं। युवक भी अपनी उम्र बता रहा है। छात्रा कहती है कि जो एफआईआर कराई गई है, वो गलत है। उसे रद कर दिया जाए।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments