जालौन – नोडल अधिकारी धीरज साहू द्वारा थाना रेढर का निरीक्षण किया गया जिसमे जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर व पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने पैदल गस्त कर जनसमस्याओं को सुना व रेंढर मे स्थित पूर्व माध्यमिक विधालय का भी निरीक्षण किया साथ ही साथ विकास कार्यो को लेकर जन चौपाल को भी संबोधित किया गया विशेष रुप से देखा गया कि ग्रामीणों के अन्दर छुपा दर्द भूट-भूट कर बाहर आया व नोडल अधिकारी ने सारी समस्याओं को सुना व परखा इसी के चलते उन्होंने त्वरित ही निस्तारण करने की बात कही स्वच्छ भारत मिशन को देखा गया तो कहीं कहीं शौचालय का कार्य ही अधूरा पाया गया और भी कई समस्याओं को धीरज साहू(नोडल अधिकारी) ने इतमिनाल से सुनकर त्वरित ही हल करने की बात कही परिवाहन आयुक्त/नोडल अधिकारी धीरज साहू जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार सहित अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे ।