Advertisement
HomeUttar PradeshAgraVaishakh Month 2022: कल से शुरू हो रहा है वैशाख माह, नोट...

Vaishakh Month 2022: कल से शुरू हो रहा है वैशाख माह, नोट कर लें इस माह के त्योहारों का कैलेंडर

आगरा

ज नवसंवत्सर के पहले माह चैत्र का समापन हो रहा है। कल रविवार से दूसरे माह वैशाख का प्रारंभ हो रहा है। वैशाख माह को भगवान विष्णु को समर्पित किया गया है। सीता सप्तमी, अक्षय तृतीया से लेकर तमाम त्योहार इस माह में ही आते हैं। वहीं इस वर्ष इसी माह में सूर्य ग्रहण भी पड़ रहा है। धर्म वैज्ञानिक पंडित वैभव जोशी के अनुसार 17 अप्रैल दिन रविवार से वैशाख माह हो रहा है।

सनातन धर्म में व्रत एवं त्योहारों की दृष्टि से वैशाख माह का भी विशेष महत्व है। इस माह में गर्मी बढ़ती है, इस वजह से तली वस्तुएं खाना वर्जित है। इस माह में बेल का सेवन करना फायदेमंद होता है। इस महीने में भगवान विष्णु के माधव स्वरुप की पूजा करने का विधान है। गीता का पाठ करना कल्याणकारी होता है। गंगा स्नान एवं गंगा पूजा करने से पुण्य प्राप्त होता है।

वैशाख माह में संकष्टी चतुर्थी, कालाष्टमी व्रत, वरुथिनी एकादशी, गुरु प्रदोष, मासिक शिवरात्रि, वैशाख अमावस्या, सूर्य ग्रहण, परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया, गंगा सप्तमी, सीता नवमी, मोहिनी एकादशी, नरसिंह जयंती, वैशाख पूर्णिमा आदि जैसे व्रत एवं त्योहार आने वाले हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments