Advertisement
HomeUttar PradeshAgraकुशवाह युवा मंच ने धूम धाम से मनाया भारत गुरू महात्मा ज्योतिराव...

कुशवाह युवा मंच ने धूम धाम से मनाया भारत गुरू महात्मा ज्योतिराव फुले जी का 195 वां जन्मदिवस।

आगरा

आगरा की धरती से कुशवाह युवा मंच के सदस्यों ने 51 यूनिट रक्तदान कर महात्मा ज्योतिराव फुले को भारत रत्न दिलाने का लिया संकल्प

भारतीय समाज में शिक्षा की अलख जगाकर अज्ञानता का अंधकार दूर करने वाले अछूतोद्धार,जात-पात और भेदभाव के घोर विरोधी सामाजिक क्रांति के अग्रदूत ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जिन्होंने गुलाम भारत मे कठिन परिस्तिथियों में भी न समाज मे न सिर्फ ज्ञान का प्रकाश जलाया बल्कि अपनी धर्म पत्नी माता सावित्री बाई फुले को शिक्षित कर भारत में प्रथम महिला विद्यालय की स्थापना की ऐसे महान पुरुष जिनका नाम कोई भी राजनीतिक पार्टी सिर्फ इसलिए नही लेना चाहती क्योंकि उनकी नजर ने महात्मा ज्योतिराव फुले जी वोट बैंक का विषय नही है ऐसे में कुशवाह युवा मंच के अध्यक्ष मनीष सिंह कुशवाह जी के नेतृत्व में मंच ने महात्मा ज्योतराव फुले को मरणोपरांत भारत रत्न व उनके नाम पर शिक्षक दिवस करने की मांग भारत सरकार से की है जिसके निमित्त आज कुशवाह युवा मंच ने पथवारी मन्दिर समिति व जन्मकल्याण ब्लड बैंक के सहयोग से इस शुभअवसर पर 51 यूनिट रक्तदान कर महात्मा ज्योतिराव फुले जी को सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान दिलाने का दृढ़ संकल्प लिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments