आगरा
गर्मी के मौसम में ठंडक देने वाले नीबू के साथ ककड़ी के दाम भी भाव खा रहे हैं। सब्जियों के फुटकर दाम आसमान छू रहे हैं। थोक के मूल्यों में कुछ इजाफा है, लेकिन ठेल पर सब्जियां बेचने वालों ने क्षेत्र के अनुसार रेट निर्धारित कर दिए हैं। वह मनमाने दाम वसूल रहे हैं।
सिकंदरा थोक मंडी में थोक में नींबू के दाम 100 रुपये प्रति किलोग्राम है, लेकिन फुटकर बाजार में विक्रेताओं ने इसे 200 रुपये के पार कर दिया है। कमला नगर, लायर्स कालोनी, सूर्य नगर में इसे 240 रुपये तक बेचा जा रहा है। वहीं महर्षि पुरम, खंदारी, नगला पदी, आवास विकास में ये 200 रुपये प्रति किलोग्राम है। शिमला मिर्चा, करेला, टिंडा, कटहल आदि के दामों में भी फुटकर बाजार में जबरदस्त उछाल है।
नींबू, तुरई, टिंडा, कटहल जैसी सब्जियां महंगी हो गई है। ऐसे में व्यक्ति गर्मी में नींबू पानी तक कैसे पिये। सलाद में भी नींबे रखना होता है। सब्जियों के फुटकर दामों पर भी नियंत्रण होना चाहिए।
सब्जियों के फुटकर दाम आसमान छू रहे हैं। विक्रेता रोज नए दाम बताते हैं और ये बढ़ते ही जा रहे हैं। कह देते हैं कि आवक कम हो रही है। थोक में महंगी है, जबकि ऐसा नहीं है।