HomeUttar PradeshAgraअजब: चोर ने की चोरी फिर घर मालकिन पर ही डाल दी...

अजब: चोर ने की चोरी फिर घर मालकिन पर ही डाल दी बुरी नजर, कपड़े कर दिए अस्‍त व्‍यस्‍त

आगरा

कहते हैं कि चोर के पांव बेहद कमजोर होते हैं। दबे पांव आना और दबे पांव वापस जाना। आगरा में एक अजब मामला सामने आया है कि घर में चोरी करने के बाद चोर की नीयत सोती हुई मालकिन को देखकर खराब हो गई और बदनीयती से उसे दबोच लिया। कपड़े अस्‍त व्‍यस्‍त कर जबरदस्‍ती करने लगा।

थाना एत्‍माद्दौला क्षेेत्र का मामला

Advertisements
Advertisements

थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में एक चोर ने चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए छत के रास्ते से घर में घुस गया। पहले तो उसने घर में रखे सामान की चोरी की। उसके बाद घर में महिला को अकेला बिस्तर पर सोता हुआ देख उसकी नीयत खराब हो गई। महिला के साथ गलत काम करने के लिए उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। पीड़ित ने इस संबंध में थाने पर तहरीर दी है।

मामले के अनुसार सुशील नगर निवासी महिला ने बताया कि वह अपने परिवार में साथ रहती हैं। पति बुधवार तड़के करीब तीन बजे रोजाना की तरह मंदिर मैं पूजा करने के लिए गए थे। उसके बाद वह दरवाजा को बंद करके सो गई। उसी समय छत के रास्ते से एक चोर उनके घर में घुस आया। चोर ने पहले तो घर में रखे दो मोबाइल को कब्जे में लिया और उसके बाद 10 हजार रुपये तिजोरी से निकाल लिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments