Advertisement
HomeEntertainmentहिन्दुस्तान को सिर्फ एक ही चीज़ चलाती है राजनीति...इस देश में जो...

हिन्दुस्तान को सिर्फ एक ही चीज़ चलाती है राजनीति…इस देश में जो प्रधानमंत्री है वही राजा है’

सैफ अली खान, डिम्पल कपाडिया, तिग्मांशु धूलिया और सुनील ग्रोवर स्टारर सीरीज़ ‘तांडव’ का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है। अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाली इस सीरीज़ का कल यानी 16 दिसंबर को पोस्टर रिलीज़ किया गया था, अब आज इसका टीज़र जारी कर दिया गया है। इस सीरीज़ के लेखक, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अली अब्बास ज़फर हैं। अली के साथ हिमांशु किशन मेहरा ने भी इसे प्रोड्यूस किया है। सीरीज़ 9 एपिसोड के साथ 15 जनवरी 2021 को रिलीज़ की जाएगी।

टीज़र से अंदाज़ा लगाएं तो ‘तांडव’ एक दिलचस्प राजनीतिक ड्रामा होगी। टीज़र में दिखाया गया है कि किसी भी देश के अंतर राजनीति कितना महत्व रखती है। सीरीज़ में दिखाया गया है कि कैसे एक देश का जो प्रधानमंत्री होता है वही राजा होता है। इस सीरीज़ में सैफ लीड रोल में नज़र आएंगे जो कि एक राजनेता का किरदार निभाने वाले हैं।

सैफ, सुनील, डिम्पल और तिग्मांशु के अलावा ‘तांडव’ में डीनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, गौहर खान, अमयरा दस्तूर, मोहम्मद जीशान आयूब, कृतिका कामरा, सराह जेन डायस, संध्या मृदुल, अनूप सोनी, हितेन तेजवानी, परेश पहूजा और शोनाली नागरानी भी नज़र आएंगे। अली अब्बास जफर के साथ ‘तांडव’ डिम्पल कपाडिया के लिए भी डिजिटल डेब्यू है।

आपको बता दें कि सैफ अली ख़ान अगले दो साल काफी बिज़ी रहने वाले हैं। एक्टर इस साल तीन फिल्मों में नज़र आए थे ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’, ‘जवानी जानेमन’ और सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’। ‘दिल बेचारा’ में उनका गेस्ट अपीयरेंस था। वहीं अब सैफ अली ख़ान गो गोवा गॉन 2, भूत पुलिस, बंटी और बबली 2 और आदिपुरष में नज़र आने वाले हैं। इन सबके अलावा सैफ फिलहाल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में हैं क्योंकि एक्टर फिर से पापा बनने वाले हैं। कुछ दिन पहले ही सैफ और करीना ने साथ में ये अनाउंस किया था कि करीना फिर से प्रेग्नेंट हैं और सैफीना फिर से मम्मी-पाप बनने वाले हैं।

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights