Advertisement
HomeUttar PradeshAgraसिस्टम बना तो खत्म हुई बसई सब्जी मंडी की भीड़

सिस्टम बना तो खत्म हुई बसई सब्जी मंडी की भीड़

सड़क पर लगने वाली सब्जी मंडी में हजारों की भीड़ लगती थी। पुलिस ने सिस्टम बनाया तो यह भीड़ घटकर सौ से भी कम रह गई। अब यहां पास धारक बड़े विक्रेता सब्जी खरीदने आते हैं और शारीरिक दूरी का पालन भी करते हैं। पीए सिस्टम से मंडी में एनाउंसमेंट भी चलता रहता है। सब्जी मंडी का यह मॉडल लॉकडाउन में कारगर हो सकता है।

लॉकडाउन के बाद भी बसई सब्जी मंडी में हजारों की भीड़ लग रही थी। इसको देखकर पुलिस ने इसे बंद करा दिया। इससे लोगों को सब्जी की परेशानी होने लगी। यह देखकर सीओ सदर विकास जायसवाल और इंस्पेक्टर सदर ने सिस्टम बनाया। यहां 250 फड़ लगते थे। इन्हें घटाकर 50 कर दिया गया। इस सब्जी मंडी से ताजगंज, सदर, रकाबगंज, नाई की मंडी, मंटोला और छत्ता के सब्जी विक्रेता, ठेल वाले सब्जी लेने आते थे। इन सभी थानाें के प्रभारियों से कहा गया कि वे अपने क्षेत्र के 8-10 थोक सब्जी विक्रेताओं को चिह्नित कर लें। इस तरह यह संख्या 85 तक सिमट गई। इन सभी को सिटी मजिस्ट्रेट की ओर से पास जारी करा दिए गए। ये विक्रेता सब्जी मंडी से सब्जी खरीदकर ले जाते हैं और अपने क्षेत्र में अन्य दुकानदारों को बेचते हैं। इससे मंडी आने वालों की संख्या कम हो गई। सीओ सदर विकास जायसवाल ने बताया कि मंगलवार से इस नए सिस्टम से सब्जी मंडी लगी है। इससे शारीरिक दूरी का पालन भी हो रहा है।

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights