Advertisement
HomeLife Styleसिर्फ टूरिस्ट स्पॉट नहीं, बॉलीवुड का अड्डा भी है मध्य प्रदेश, घूम...

सिर्फ टूरिस्ट स्पॉट नहीं, बॉलीवुड का अड्डा भी है मध्य प्रदेश, घूम आएं यहां के ये फेमस शूटिंग लोकेशन्स

भारत में खूबसूरत राज्‍यों की बात करें तो ज‍िस तरह केरल और जयपुर का नाम ल‍िया जाता है, ठीक उसी तरह मध्‍य प्रदेश भी क‍िसी जन्‍नत से कम नहीं है। यहां सालों साल भारी संख्‍या में पर्यटकों की भीड़ देखने को म‍िलती है। भोपाल तो अपनी खूबसूरती के ल‍िए पूरी दुन‍िया में खास पहचान रखता है। ये राज्‍य स‍िर्फ पर्यटकों के ल‍िए ही नहीं, बल्‍क‍ि बॉलीवुड की भी पसंद बनता जा रहा है।इस राज्‍य में सैकड़ों फ‍िल्‍मों की शूटिंग हो चुकी है। प‍िछले साल अगस्‍त 2024 में र‍िलीज हुई स्‍त्री 2 की शूटिंग भी एमपी में ही हुई थी। इस फि‍ल्‍म ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। यहां आपको घूमने के ल‍िए एक से एक जगहें मि‍ल जाएंगी। आज का हमारा लेख इसी व‍िषय पर है। हम आपको मध्‍य प्रदेश की उन जगहाें के बारे में बताने जा रहे हैं जहां फ‍िल्‍माें की शूटिंग हो चुकी है। आपको एक बार यहां जरूर जाना चाह‍िए। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से –

स्‍त्री 2

स्त्री 2 की शूटिंग जिस महल में हुई, उसे भोपाल का ताजमहल कहा जाता है। इसका नाम भी आगरा के ताजमहल के नाम पर ही रखा गया था। 120 कमरों वाले इस महल का इंटीरियर बहुत ही आकर्षक है। ताजमहज पैलेस के अलावा भोपाल के इस्लाम नगर में भी स्‍त्री 2 की शूटिंग हुई है। चंदेरी के राजपूती किले और महलों को तो एक बार देखना बनता है।

फ‍िल्‍म आरक्षण

2011 में र‍िलीज हुई फ‍िल्‍म आरक्षण की शूटिंग भी भोपाल में कई जगहों पर हाे चुकी हैं। ज‍िनमें मीनल रेज‍िडेंसी, ओरि‍एंटल कॉलेज और अपर लेक शाम‍िल हैं। आप जब भी भोपाल जाएं तो इन जगहों को एक्‍सप्‍लोर करना न भूलें। आपको बता दें क‍ि इस फ‍िल्‍म में अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान, मनोज बायपेई और दीपिका पादुकोण जैसे कई कलाकार भोपाल पहुंचे थे।

रानजीत‍ि

फ‍िल्‍म राजनीति फिल्म की ज्‍यादातर शूटिंग भोपाल में हुई थी। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कैटरीना कैफ से लेकर रणबीर कपूर, अर्जुन रामपाल, अजय देवगन, मनोज बाजपेई नजर आए थे। बड़ा तालाब के वीआईपी रोड से लेकर म‍िंटो हाॅल, मोति‍या तालाब, इकबाल मैदान जैसी जगहें शाम‍िल हैं।

एक व‍िवाह ऐसा भी

2008 में र‍िलीज हुई सूरज बड़जात्या की फिल्म एक व‍िवाह ऐसा भी की शूटिंग भी भोपाल में की गई थी। इस फ‍िल्‍म में गौहर महल को द‍िखाया गया है। साथ ही पुराने भोपाल की खूबसूरती भी देखने को म‍िली थी। आप इन जगहों पर जा सकते हैं।

सेल्‍फी

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फ‍िल्‍म सेल्‍फी भी भोपाल में शूट हुई थी। भोपाल की कुछ ऐतिहासिक इमारतें, बड़ा तालाब और इकबाल मैदान फ‍िल्‍म में द‍िखाई गईं हैं।

भूल भुलैया 3

इस फ‍िल्‍म में एक शाही महल दिखाया गया है जो घूमने के लिए परफेक्‍ट है। ये मध्य-प्रदेश के ओरछा में है। अगर आपको ऐतिहासिक जगहें पसंद हैं ताे ओरछा जरूर जाएं।

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights