Advertisement
HomeEntertainmentविद्या बालन लेकर आई हैं 'ह्यूमन कम्प्यूटर' शकुंतला देवी की ह्यूमन स्टोरी

विद्या बालन लेकर आई हैं ‘ह्यूमन कम्प्यूटर’ शकुंतला देवी की ह्यूमन स्टोरी

विद्या बालन स्टारर फ़िल्म शंकुतलादेवी का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। दर्शकों को फ़िल्म के ट्रेलर का लंबे समय से इंतज़ार था। ट्रेलर आने के बार में विद्या बालन ने कल ही घोषणा कर दी थी। इसके अलावा अमेज़न प्राइम ने कई गणित सवाल पूछकर पहले से बज़ क्रिएट कर दिया था। आखिरकार विद्या बालन ह्यूमन कम्प्यूटर के नाम से फेमस शकुंतला देवी की ह्यूमन स्टोरी लेकर आ गई है। आइए जानते हैं इसमें क्या ख़ास है…

ट्रेलर की शुरुआत एक बच्ची के साथ होती है, जो अपने पापा से जिद्द करती है कि उसे स्कूल जाना है। इस पर उसके पापा कहते हैं, ‘तू क्या पढ़ने जाएगी, तू खुद सबको पढ़ा देगी।’  इसके बाद इस लड़की का गणित और पढ़ाई से प्रेम से आगे फेमस बनाता है। शकुंतला देवी पढ़ाई में इतनी कैलकुलैशन में इतनी अव्वल हो जाती हैं कि वह कम्प्यूटर को भी गलत साबित कर देती हैं और उनका नाम ह्यूमन कम्प्यूटर पड़ जाता है।

ट्रेलर में कहानी सिर्फ गणित तक सीमित नहीं है। यह आगे बढ़कर ज़िंदगी की गणित तक जाती है। फेमस और अलग होने की एक कीमत भी चुकानी पड़ती है। यह कीमत शंकुतला देवी के उनका प्यार और उनकी बेटी है। उनके बेटी को इससे समस्या है कि उसकी लाइफ नॉमर्ल नहीं है। वह इस वजह से अपने पिता से भी दूर है। इन सबके बीच शंकुतला देवी को यह भी साबित करना है कि वह जितनी प्यार गणित को करती हैं, उतना ही अपने बेटी को। लेकिन यह इक्वेशन इतना आसान लग नहीं रहा है। सवाल का जवाब पाने के लिए आपको फ़िल्म का इंतज़ार करना होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights