Advertisement
HomeAutomobiles & Gadgetsभारत में TikTok की वापसी की तैयारी? कंपनी ने शुरू की भर्तियां!

भारत में TikTok की वापसी की तैयारी? कंपनी ने शुरू की भर्तियां!

 पिछले कुछ वक्त में फिर से ऐसी चर्चाएं तेज हो गई हैं कि जल्द ही TikTok की वापसी हो सकती है। भारत में भले ही अभी TikTok बैन हो लेकिन कंपनी ने चुपके से नई भर्तियां करना दोबारा शुरू कर दिया है। LinkedIn पर TikTok के गुरुग्राम ऑफिस से जुड़ी दो नई जॉब वैकेंसी पोस्ट की गई हैं। इसके बाद से यह चर्चा हो रही है कि क्या यह पॉपुलर शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म की फिर से वापसी हो रही है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

TikTok की भारत में अभी क्या है कंडीशन?

बता दें कि अभी चीन की टेक कंपनी ByteDance के स्वामित्व वाले TikTok को जून 2020 से भारत सरकार ने बैन किया हुआ है। यह उन 59 चीनी ऐप्स में शामिल था, जिन्हें गलवान घाटी में भारत-चीन सीमा विवाद के बाद सुरक्षा और डेटा प्राइवेसी की वजह से ब्लॉक किया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार बैन से पहले TikTok के भारत में लगभग 20 करोड़ यूजर्स थे, जो इसे कंपनी का सबसे बड़ा मार्केट बना रहे थे।

हालांकि बैन के बाद से यह ऐप अब तक Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध नहीं है। वहीं, कुछ वक्त पहले कुछ यूजर्स ने बताया था कि वो टिकटॉक की वेबसाइट को एक्सेस कर पा रहे थे, लेकिन सरकारी अधिकारियों का कहना है कि अभी तक TikTok को अनब्लॉक करने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। यानी अभी भी इस प्लेटफॉर्म पर बैन लगा हुआ है।

दो पदों के लिए निकाली भर्तियां

देश में ऐप के बैन के बावजूद कंपनी ने गुरुग्राम ऑफिस में दो पदों के लिए जॉब ऑफर निकाला है। दोनों जॉब्स कंपनी के Trust and Safety डिवीजन का हिस्सा हैं, जो कंटेंट मॉडरेशन और यूजर की सेफ्टी देखता है। पहली जॉब कंटेंट मॉडरेटर की है जबकि दूसरी जॉब वेलबीइंग पार्टनरशिप एंड ऑपरेशंस लीड की है।

हालांकि अगर आप जॉब ऑफर्स को देख कर समझ रहे हैं कि पॉपुलर शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म की फिर से वापसी हो रही है तो शायद आप गलत हैं क्योंकि इन जॉब पोस्टिंग्स का सीधा मतलब यह नहीं है कि TikTok अभी भारत में वापसी कर रहा है। सरकार ने अभी तक बैन हटाने का कोई संकेत नहीं दिया है।

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights