Advertisement
HomeUttar Pradesh'भाजपा-कांग्रेस कर रही आरक्षण विरोधी षडयंत्र', भारत बंद पर मायावती का रिएक्शन;...

‘भाजपा-कांग्रेस कर रही आरक्षण विरोधी षडयंत्र’, भारत बंद पर मायावती का रिएक्शन; किया समर्थन

आरक्षण बचाओ समिति और राजस्थान के एससी/एसटी समूह द्वारा आज यानि 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वाहन किया गया। जिसका समर्थन बसपा समेत कई राजनीतिक पार्टियां भी कर रही हैं। अब इस मामले पर मायावती ने भारत बंद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और भारत बंद को एक बार फिर समर्थन दिया है।

मायावती ने सोशल मीडिया पर एक्स कर कहा- बीएसपी का भारत बंद को समर्थन, क्योंकि भाजपा व कांग्रेस आदि पार्टियों के आरक्षण विरोधी षडयंत्र एवं इसे निष्प्रभावी बनाकर अन्ततः खत्म करने की मिलीभगत के कारण 1 अगस्त 2024 को SC/ST के उपवर्गीकरण व इनमें क्रीमीलेयर सम्बंधी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरुद्ध इनमें रोष व आक्रोश।’

आरक्षण में हुए बदलाव को खत्म करने की मांग

बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा- सुप्रीम कोर्ट ने आगेश को लेकर इन वर्गों के लोगों द्वारा आज ‘भारत बंद’ के तहत सरकार को ज्ञापन देकर संविधान संशोधन के जरिए आरक्षण में हुए बदलाव को खत्म करने आदि की मांग की जा रही है। उन्होंने यह बंद बिना किसी हिंसा के अनुशासित व शान्तिपूर्ण तरीके से किये जाने की अपील की है।

उत्तर प्रदेश की पूर्व उपमुख्यमंत्री मायावती ने कहा- एससी-एसटी के साथ ही ओबीसी समाज को भी आरक्षण का मिला संवैधानिक हक इन वर्गों के सच्चे मसीहा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के कड़े संघर्ष का परिणाम है, जिसकी अनिवार्यता व संवेदनशीलता को भाजपा, कांग्रेस व अन्य पार्टियां समझकर इसके साथ भी कोई खिलवाड़ न करें।’

 

 

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights