Advertisement
HomeUttar PradeshAgraबुजुर्ग दुकानदार को सड़क पर गिराकर पीटने वाले चौकी प्रभारी हटाए

बुजुर्ग दुकानदार को सड़क पर गिराकर पीटने वाले चौकी प्रभारी हटाए

लॉकडाउन का पालन कराने के चक्‍कर में नागरिकों से दुर्व्‍यवहार कर बैठे पुलिसकर्मियों के तबादले कर दिए गए हैं। कमलानगर क्षेत्र में बुजुर्ग दुकानदार को सड़क पर लिटाकर पीटने वाले चौकी इंचार्ज का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। दैनिक जागरण ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था। जांच में आरोप साबित होने के बाद पुलिस कप्‍तान ने एक्‍शन लेते हुए संबंधित चौकी इंचार्ज का तबादला कर दिया है। साथ ही यह भी संदेश दिया है कि विषम परिस्थितियां हैं, कानून का पालन कराने की आड़ में किसी से दुर्व्‍यवहार न हो।

लॉकडाउन में पुलिस के बेहतर कार्य से पुलिस की छवि बन रही है। वहीं कुछ पुलसकर्मियों के कृत्य से छवि खराब हो रही थी। एसएसपी बबलू कुमार ने ऐसे ही कुछ चौकी प्रभारियों को बुधवार को हटा दिया। इनके स्थान पर अन्य की तैनात की है। सदर के बुंदू कटरा चौकी प्रभारी गंगा प्रसाद की जनता से गलत व्यवहार की शिकायत थी। क्षेत्राधिकारी के स्तर से इनकी रिपाेर्ट मिलने के बाद इन्हें यहां से हटाकर एसएसआइ एमएम गेट बनाया गया है। इनके स्थान पर विभव नगर चौकी से एसआइ सुमनेश कुमार को चार्ज दिया है। जगदीशपुरा की बोदला पुलिस चौकी प्रभारी विपिन कुमार को विभव नगर का चौकी प्रभारी बना दिया। वहीं निबोहरा थाने से एसआइ धर्मेंद्र सिंह को बोदला चौकी प्रभारी बना दिया गया है। न्यू आगरा की ब्रज विहार चौकी के प्रभारी मोहित सिंह द्वारा शराब पकड़ने के बाद उनसे वसूली करने की शिकायत मिली थी। जांच में शिकायत सही पाई गई। इनको थाना सिकंदरा ट्रांसफर कर दिया। खेरागढ़ से एसआइ मनोज कुमार को चौकी प्रभारी बृज विहार बनाया है। जगदीशपुरा की आवास विकास कॉलोनी चौकी प्रभारी मोहित कुमार को खेरागढ़ थाने भेजा गया है। उनके स्थान पर चित्राहाट थाने से एसआइ संतोष कुमार को चौकी प्रभारी बनाया है। बल्केश्वर चौकी प्रभारी रविंद्र बाबू का बुजुर्ग को दुकान से खींचकर पीटने का वीडियो वायरल हुआ था। इनको यहां से हटाकर फतेहपुर सीकरी भेज दिया है।

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights