Advertisement
HomeUttar PradeshAgraबिना सिक्योरिटी के एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए Bobby Deol, Animal एक्टर संग...

बिना सिक्योरिटी के एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए Bobby Deol, Animal एक्टर संग सेल्फी के लिए फैंस में मची होड़

नई दिल्ली

हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकारों के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें बॉबी देओल का नाम जरूर शामिल होगा। हाल ही में डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ में अपने शानदार अभिनय से बॉबी देओल ने हर किसी का दिल जीत लिया है।

इस बीच बॉबी का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक्टर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया है। खास बात ये है कि बॉबी देओल इस दौरान बिना सिक्योरिटी गार्ड्स के दिखाई दे रहे हैं और फैंस की भारी भीड़ उन्हें घेरे हुए नजर आ रही है।

बॉबी देओल ने फिल्म ‘एनिमल’ में अपनी दामदार एक्टिंग की छाप छोड़ते हुए हर किसी को प्रभावित किया है। फिल्म में बेशक बॉबी का रोल सीमित समय तक रहा, लेकिन जितनी भी देर तक वह स्क्रीन पर दिखे, फैंस ने उसका जमकर लुत्फ उठाया है। मौजूदा समय में बॉबी देओल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है।

इस मौके का एक लेटेस्ट वीडियो सेलेब्स फोटोग्राफर वरिंदर चावला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बॉबी देओल अपने पर्सनल सुरक्षाकर्मियों के बिना एयरपोर्ट पर नजर आए हैं। बॉबी को इस तरह से देखकर फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और वे उनके साथ सेल्फी लेने के लिए होड़ में आ गए।

फैंस की भारी भीड़ इस वीडियो में बॉबी देओल को घेरे हुए नजर आ रही है, जिसकी वजह से एक्टर बड़ी मुश्किल से उनसे बचते और सेल्फी क्लिक कराते हुए आगे बढ़ रहे हैं। खास बात ये है कि वीडियो में एक पल के लिए भी बॉबी ने अपना आपा नहीं खोया और बड़ी शांति तरीके से वह अपने चाहने वालों के साथ पेश आए हैं।

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights