Advertisement
HomeAutomobiles & Gadgetsफ्रिज पर मैग्नेट लगाने से बढ़ता है बिजली का बिल? 90% लोग...

फ्रिज पर मैग्नेट लगाने से बढ़ता है बिजली का बिल? 90% लोग नहीं जानते हकीकत

घरों में आज बहुत से लोग फ्रिज को सजा कर रखना पसंद करते हैं। कुछ लोग तो इन्हें एक अलग लुक देने के लिए खूबसूरत स्टिकर्स लगा देते हैं जबकि कुछ फ्रिज पर छोटे-छोटे मैग्नेट लगा देते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर ऐसा दावा भी किया जा रहा है कि फ्रिज पर मैग्नेट लगाने से इसकी बिजली खपत बढ़ सकती है और बिजली का बिल भी इसकी वजह से ज्यादा आ सकता है। ऐसे में अब बहुत से लोग कंफ्यूज हैं कि क्या सच में ऐसा संभव है। चलिए आज इसी के बारे में विस्तार से जानें…

क्या है हकीकत?

दरअसल एक्सपर्ट्स का कहना है यह पूरी तरह से एक अफवाह है। फ्रिज के डोर पर लगाए गए मैग्नेट केवल सजावट के लिए काम आते हैं। उनका फ्रिज के काम करने के तरिके पर कोई असर नहीं पड़ता है। न ही इन मैग्नेट से फ्रिज के कूलिंग सिस्टम, मोटर या बिजली खपत पर कोई असर पड़ता है।

क्या कहते हैं इलेक्ट्रिकल एक्सपर्ट्स?

इस पर इलेक्ट्रिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि फ्रिज की बिजली की खपत कई तकनीकी बातों पर डिपेंड करती है। इनमें सबसे खास कंप्रेसर होता है, इसके साथ ही थर्मोस्टेट और दरवाजे की सीलिंग भी फ्रिज की फंक्शनलिटी पर असर डालती है। अगर फ्रिज का डोर सही से बंद न हो या बार-बार खोला जा रहा हो तो फ्रिज को अंदर का टेम्परेचर बनाए रखने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है।

मैग्नेट्स का फ्रिज पर क्या असर?

इसकी वजह से बिजली की खपत भी काफी ज्यादा बढ़ सकती है। इतना ही नहीं अगर आप फ्रिज को सीधी धूप या गर्म जगह पर रखते हैं तो भी यह बिजली का बिल बढ़ सकता है। जबकि मैग्नेट्स का असर सिर्फ और सिर्फ फ्रिज के दरवाजे की बाहरी सतह तक ही सीमित रहता है। इससे किसी भी फ्रिज के अंदरूनी मशीनरी या बिजली खपत पर कोई असर नहीं होगा। यानी ऐसा कोई भी दावा जिसमें कहा जाए कि मैग्नेट से बिल बढ़ जाता है ये पूरी तरह से झूठा है।

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights