Advertisement
HomeUttar Pradeshप्रगतिशील समाज वादी पार्टी लोहिया के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली

प्रगतिशील समाज वादी पार्टी लोहिया के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली

मृतक शबनम के परिवार से मुलाकात की और अर्थिक सहायता करने का वादा भी किया साथ नितिन कोहली ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की बातचीत के दौरान परिजनों के आंसू बहने लगे
नितिन कोहलीने अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक आरोप लगाया मृतक शबनम के परिजनों को प्रशासन से अर्थिक मदद की मांग की साथ ही दोषी ठेकेदारों और अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने को कहा उसी दोरान नितिन कोहली ने कहा स्मार्ट सिटी के नाम पर जंहा एक और अधिकारी और मेयर अपनी पीट थाप थापा रहे हैं वहीं उन्हीं की गलती के कारण एक मासूम बच्ची शबनम अपनी जान से हाथ धो बैठी आगरा मेयर और नगर निगम अधिकारी ऐसे हालातों
को गम्भीरता से नहीं ले रहे हैं पूर्व में भी प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली ने कहा था शहर में जितने भी नाले खुले हैं उन्हें ढाका जाए
पर अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे पिछले साल भी लंगड़े की चोकी पर एक मासूम का शव 8 दिन बाद मिला था
अगर ऐसा ही चलता रहा तो स्मार्ट सिटी बहुत जल्द श्मशान सिटी में बदल जाएगी

साथ ही मौजूद रहे
(1)अल्पसंख्यक सभा की प्रदेश
महा सचिव नगमा बेगम
(2) अल्पसंख्यक सभा के महा नगर अध्यक्ष इमरान क़ुरैशी
(3)जिला अध्यक्ष अनीस खान
(4)प्रदेश सचिव नीलम
आदि लोग शामिल रहे
आगरा से क्राइम रिपोर्टर असलम अली की खास रिपोर्ट

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights