मजदूर और गरीबों पर चलता है पुलिस का डंडा लेकिन आगरा में 10 दिन के भीतर बढ़ीं चोरी, लूट और डकैती की वारदात के बावजूद रात की गश्त में ढिलाई जारी है। अमर उजाला ने गुरुवार की रात 11 से दो बजे तक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तो कहीं चौकी पर ताला मिला तो कहीं सिर्फ कुर्सियां थीं, कोई मौजूद नहीं था। शहर में हर तीसरे दिन कहीं न कहीं चोरी हो रही है। यह रात में 11 से तीन बजे के बीच होती है। सीसीटीवी फुटेज में यही समय मिला है। इसके बावजूद पुलिस की गश्त नहीं है।