भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मुकाबला बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला मैच अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम की कोशिश दूसरा टी20 जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी। दूसरे टी20 में भारतीय खिलाड़ी रिकॉर्ड की झड़ी लगा सकते हैं। इस मैच में 1-2 नहीं कई रिकॉर्ड बन सकते हैं।
अर्शदीप सिंह के निशाने पर खास रिकॉर्ड
टी20 सीरीज के पहले मैच में अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने इस मैच में 3 विकेट चटकाए थे। अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। अर्शदीप सिंह ने अब तक 55 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 18.26 की औसत और 8.28 की इकॉनमी से 86 विकेट चटकाए हैं। दूसरे टी20 में अगर 5 विकेट लेते हैं तो टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय
- युजवेंद्र चहल: 96 विकेट
- भुवनेश्वर कुमार: 90 विकेट
- जसप्रीत बुमराह: 89 विकेट
- हार्दिक पांड्या: 87 विकेट
- अर्शदीप सिंह: 86 विकेट
सुंदर बना सकते रिकॉर्ड
वॉशिंगटन सुंदर ने 50 टी20 इंटरनेशनल में अब तक 45 विकेट चटकाए हैं। दूसरे टी20 में वह अगर 4 शिकार करते हैं तो रवि बिश्नोई को पीछे छोड़ देंगे। रवि बिश्नोई ने 32 टी20 इंटरनेशनल की 32 पारियों में 48 विकेट चटकाए थे।
पांड्या के निशाने पर होंगे रैना
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या दूसरे टी20 मुकाबले में सुरेश रैना को पछाड़ सकते हैं। हार्दिक ने 103 टी20 इंटरनेशनल की 80 पारियों में 27.40 की औसत और 142.77 की स्ट्राइक रेट से 1562 रन बनाए हैं। रैना को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें 44 रनों की दरकार है। सुरेश रैना ने अपने करियर में खेले 78 टी20 इंटरनेशनल की 66 पारियों में 1605 रन बनाए थे।