Advertisement
HomeUttar PradeshAgraताजमहल को RDX से उड़ाने की धमकी... केरल से आए फर्जी ईमेल...

ताजमहल को RDX से उड़ाने की धमकी… केरल से आए फर्जी ईमेल ने बढ़ाई सुरक्षा, 3 घंटे चला सर्च अभियान

ताजमहल को शनिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर रहीं। पर्यटन विभाग को केरल से एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें ताजमहल को दोपहर 3:30 बजे आरडीएक्स से उड़ाने की बात कही गई थी। मेल मिलते ही सीआईएसएफ, ताज सुरक्षा पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डाग स्क्वाड और पुरातत्व विभाग की टीमों ने ताजमहल परिसर में तीन घंटे तक सघन तलाशी अभियान चलाया।
सुबह करीब सात बजे ‘सव्वाकू शंकर’ नामक व्यक्ति की ईमेल आईडी से यह धमकी दिल्ली पुलिस, यूपी टूरिज्म और अन्य अफसरों को भेजी गई थी। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि यह ईमेल फर्जी ( हाक्स) निकला। साइबर थाना में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

सुरक्षाबल रख रहे पैनी नजर

सुरक्षा के मद्देनजर ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर सतर्कता बढ़ा दी गई। पर्यटकों को पेन तक ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी गई। जांच के दौरान सुरक्षा बलों ने मुख्य गुंबद, मस्जिद परिसर, चमेली फर्श, बाग और दालानों की गहन तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि देश के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह के मेल भेजे गए हैं। जांच साइबर सेल कर रही है। पर्यटकों में दहशत न फैले, इसलिए तलाशी अभियान को माक ड्रिल बताया गया। फिलहाल ताजमहल पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड़ में हैं। 

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights