संयुक्त राष्ट्र को सैन्य योगदान देने वाले 32 देशों के सेना प्रमुखों ने बुधवार सुबह ताजमहल निहारा। विशेष वायुयान से आगरा आए सैन्य प्रमुख सुबह करीब 9:30 बजे ताजमहल पहुंचे और करीब एक घन्टे तक स्मारक में रहे।
200 से अधिक सदस्य थे शामिल
ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी और सीआइएसएफ के सीनियर कमांडेंट वीके दुबे ने ताजमहल में उनकी अगवानी की। परिवार के साथ आए सैन्य प्रमुखों के प्रतिनिधिमंडल में 200 से अधिक सदस्य शामिल थे। तीन दिवसीय एससीओ समिट दिल्ली में चल रही है, जिसमें यह सभी भाग लेने भारत आए हैं