Advertisement
HomeUttar PradeshAgraजियो ने पेश किया AI से लैस स्मार्ट ग्लास, फोटो-वीडियो के साथ...

जियो ने पेश किया AI से लैस स्मार्ट ग्लास, फोटो-वीडियो के साथ मिलेगा कॉलिंग फीचर

रिलायंस जियो ने भारत में एआई से लैस स्मार्ट ग्लास Jio Frames पेश किया है। जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने शुक्रवार को रिलायंस की 48वीं एजीएम में जियो फ्रेम्स से पर्दा उठाया है। यह स्मार्ट ग्लास एआई से लैस है, जो कई कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। इस स्मार्ट ग्लास को भारतीयों के काम करने और एंटरटेनमेंट के लिए डिजाइन किया गया है। इसके साथ ही जियो के एआई वॉइस असिस्टेंट का इस्तेमाल कर यूजर्स इससे बात भी कर सकते हैं। Jio Frames की मार्केट में सीधी टक्कर मेटा के Ray-Ban Glasses से है।

Jio Frames की खूबियां

Jio Frames स्मार्ट ग्लास में कैमरा भी लगा है। ये एचटी फोटो कैप्चर करने के साथ वीडियो रिकॉर्ड भी कर सकते हैं। इस स्मार्ट ग्लास की मदद से यूजर्स सीधे लाइव ही कर सकते हैं। जियो फ्रेम्स से कैप्चर किए फोटो और वीडियो जियो क्लाउड स्टोर में सेव होती हैं। इसके साथ ही यूजर्स इन ग्लास की मदद से ऑनलाइन मीटिंग अटेंड करने के साथ-साथ गाने और पॉडकास्ट भी सुन सकते हैं। इसमें ओपन ईयर स्पीकर लगे हैं।

Jio Frames में कई सारे एआई फीचर्स भी मिलेगे। एआई असिस्टेंट की मदद से यूजर्स अपने सवालों का सीधा जवाब भी पता कर सकते हैं। कंपनी ने बताया कि अगर कोई यूजर किसी किताब के बारे में पूछता है तो यह उसे किताब की समरी बता सकता है।

Jio ने Voice Assistant भी किया लॉन्च

रियालंस ने अपनी 48वीं एजीएम के दौरान अपनी स्ट्रीमिंग ऐप JioHotstar के लिए इन-बिल्ट सर्च असिस्टेंट Ria को भी लॉन्च किया है। इसकी मदद से यूजर्स ऐप में बोलकर अपने पसंद के कंटेट को सर्च कर सकते हैं। इसके साथ ही रिया यूजर्स को किसी शो या मैच की समरी भी बताएगी।

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights