आगरा के धनौली में जगनेर रोड पर जलभराव ने स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बारिश के बाद सड़कों पर जमा पानी से यातायात बाधित हो रहा है। नालों का अधूरा निर्माण और ब्लॉक नालियां इस समस्या की मुख्य वजह हैं।
जलभराव के कारण सड़क पर बने गड्ढे दिखाई नहीं देते। इससे कई बाइक सवार गिरकर घायल हो चुके हैं। स्थानीय दुकानदारों का व्यापार भी प्रभावित हुआ है। ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। कई दुकानदारों को अपनी दुकानें बंद करनी पड़ी हैं।
धनौली में पिछले कई सालों से नाले का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। मुख्य नालियां या तो ठीक से काम नहीं करतीं या ब्लॉक हो जाती हैं। इससे पानी का निकास नहीं हो पाता। बारिश के बाद जगनेर रोड पर लंबा ट्रैफिक जाम लग जाता है।
स्थानीय निवासियों ने इस समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को कई बार ज्ञापन दिए हैं। धरना प्रदर्शन भी किया है, लेकिन अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है।