Advertisement
HomeAutomobiles & Gadgetsकल से GST दर कम होने के बाद कितना सस्ता होगा 43...

कल से GST दर कम होने के बाद कितना सस्ता होगा 43 इंच और उससे बड़ा Smart TV?

फेस्टिव सीजन से पहले सरकार ने लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरों में बड़ा बदलाव किया है। पहले टीवी (32 इंच से बड़े), टीवी फ्रिज, एसी, वॉशिंग मशीन जैसे होम एप्लायंसेज पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता था। अब सरकार ने इसे घटाकर 18 फीसदी कर दिया है। नई जीएसटी की दरें 22 सितंबर से लागू होंगे। अगर आप नया टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस पर बड़ी बचत कर सकते हैं। यहां हम आपको अलग-अलग साइज के टीवी पर होने वाली बचत के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

32 इंच के टीवी पर बचत

32 इंच के टीवी पर अब 18 प्रतिशत जीएसटी देना होगा। शाओमी से लेकर सैमसंग जैसे ब्रांड के 32 इंच के स्मार्ट टीवी की कीमत फिलहाल 12000 रुपये से शुरू होती है। इसमे पहले 28 प्रतिशत डिस्काउंट देना होता था। यानी सीधे-सीधे 10 प्रतिशत की बचत होगी। ऐसे में अगर आप 22 सितंबर के बाद 32 इंच के टीवी खरीद रहे हैं तो करीब करीब 1200 रुपये तक बचा सकते हैं। हालांकि, कितनी बचत होगी यह टीवी की कीमत पर निर्भर करेगा।

43 इंच या उससे बड़े साइज के टीवी खूब पॉपुलर हैं। इनमें पहले 28 प्रतिशत का जीएसटी देना होता था और अब 18 प्रतिशत का जीएसटी देना होग। इनमें भी 10 प्रतिशत की बचत होगी। 43 इंच के स्मार्ट टीवी की शुरुआत 20 हजार रुपये से शुरू होती है। इसमें 2 हजार रुपये तक की बचत होगी।

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनियां जीएसटी कट का पूरा बेनिफिट कस्टमर को नहीं देंगे। संभव है कि जीएसटी रेट कम होने का थोड़ा फायदा कंपनी और डीलर अपने पास रखते हुए ग्राहकों को 7 से 8 प्रतिशत का ही फायदा दे सकते हैं। इसके साथ ही भारत में अगले कुछ सप्ताह के बाद फेस्टिव सीजन सेल शुरू हो जाएगी। इसमें भी डिस्काउंट ऑफर होंगे।

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights