Advertisement
HomeUttar PradeshAgraएसएसपी ने किया थाना फतेहाबाद का निरीक्षण, कंडम वाहनों की की जाएगी...

एसएसपी ने किया थाना फतेहाबाद का निरीक्षण, कंडम वाहनों की की जाएगी नीलामी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा बबलू कुमार ने बुधवार को थाना फतेहाबाद का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कम्प्यूटर कक्ष, अभिलेखों के रख रखाव, मालखाने, आगंतुक रजिस्टर आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार भी मौजूद रहे। बुधवार शाम एसएसपी बबलू कुमार निरीक्षण के लिए थाना फतेहाबाद पहुंचे जहां इंस्पैक्टर प्रवेश कुमार ने उन्हें सलामी देकर स्वागत किया। बाद में उन्होंने एफआईआर रजिस्टर, आगंतुक पुस्तिका, हथियारों के रख रखाव आदि का बारीकी से निरीक्षण किया वहीं उन्होंने रसोई घर तथा थाना परिसर के पिछवाडे में गंदगी पर नाराजगी जताते हुए साफ सफाई के निर्देश दिए और कंडम वाहनो की नीलामी के निर्देश भी दीये
एसएसपी ने कहा कि शराब के 150 मुकदमों का माल रखा हुआ है न्यायालय का आदेश प्राप्त कर उसको नष्ट करवाया जाएगा। थाने में रखी लकड़ी को वन विभाग को सौंपा जाएगा। 66 हिस्ट्री शीटर की सूची में से 3 की मौत हो चुकी है इनके सभी कागजात भेजने के निर्देश दिए। थाने की बिल्डिंग का भी उन्होंने निरीक्षण किया तथा उसके रखरखाव का भी प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया। थाना परिसर में साफ सफाई पर सीओ तथा इंस्पैक्टर की पीठ थपथपाई

फतेहाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights